क्या मनोरंजन जगत में बने रहने के लिए लोगों से जुड़ना जरूरी है?: आशी सिंह

सारांश
Key Takeaways
- लोगों के साथ जुड़ना मनोरंजन क्षेत्र में सफलता के लिए आवश्यक है।
- सोशल मीडिया का सही उपयोग प्रासंगिकता बनाए रखने में मदद करता है।
- आशी सिंह ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं।
नई दिल्ली, 21 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। टेलीविजन अभिनेत्री आशी सिंह ने अपने अभिनय की यात्रा की शुरुआत 'सीक्रेट डायरिज: द हिडन चैप्टर्स' से की थी। उन्होंने कहा कि मनोरंजन उद्योग में बने रहने के लिए लोगों के साथ जुड़ना बहुत आवश्यक है।
राष्ट्र प्रेस के साथ बातचीत में आशी ने बताया, "आज के दौर में अपनी पहचान बनाए रखने के लिए मुझे लगता है कि केवल प्रोजेक्ट्स पर काम करने से ज्यादा महत्वपूर्ण है, लोगों से लगातार संवाद बनाए रखना। इसलिए मैं इंस्टाग्राम का सहारा लेती हूं।"
उन्होंने आगे जानकारी दी कि जब वह किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही होती, तो वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं।
आशी ने कहा, "जब मैं किसी प्रोजेक्ट में व्यस्त नहीं होती, तो मैं इंस्टाग्राम पर बहुत सक्रिय हो जाती हूं ताकि लोग मुझे देख सकें और मैं उनसे संवाद कर सकूं। मुझे लगता है कि इसी तरह मैं प्रासंगिक बनी रहती हूं।"
वर्तमान में, आशी सोनी सब के रोमांटिक कॉमेडी शो "उफ्फ...ये लव है मुश्किल" में दिखाई दे रही हैं। इस शो में उनके साथ शब्बीर अहलूवालिया भी हैं। कहानी एक महत्वाकांक्षी और जिंदादिल युवती कैरी की है, जो अपने छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी संभालती है और वह आत्मनिर्भर है।
इस शो में शब्बीर अहलूवालिया 'युग' नामक किरदार निभा रहे हैं, जो एक वकील है। अतीत के दर्दनाक अनुभवों के कारण वह महिलाओं के प्रति शंका से देखता है।
आशी ने 2017 में हबीब फैसल द्वारा निर्देशित फिल्म 'कैदी बैंड' में जेलर की बेटी का किरदार निभाया था।
इसके बाद, उन्होंने 2017 से 2019 तक 'ये उन दिनों की बात है' में नैना अग्रवाल की मुख्य भूमिका निभाई। इसके बाद आशी ने 'अलादीन - नाम तो सुना होगा' में यास्मीन के किरदार में नजर आईं।
वह टीवी सीरियल 'मीत: बदलेगी दुनिया की रीत' में भी नजर आईं और अपने ओटीटी डेब्यू 'फर्स्ट कॉपी' में मुनव्वर फारुकी के साथ आफरीन का किरदार निभाया।