क्या राम चरण ने फिल्म इंडस्ट्री में 18 साल पूरे कर लिए?

सारांश
Key Takeaways
- राम चरण का फिल्म इंडस्ट्री में 18 साल का सफर
- 'पेड्डी' फिल्म का नया पोस्टर जारी
- फिल्म का निर्देशन बुच्ची बाबू सना ने किया है
- फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज होगी
- राम चरण ने 2007 में अपने करियर की शुरुआत की थी
चेन्नई, 28 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता राम चरण ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 18 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर को खास बनाते हुए 'पेड्डी' के निर्माताओं ने एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें राम चरण रेलवे ट्रैक के बीच खड़े नजर आ रहे हैं।
बुच्ची बाबू सना के निर्देशन में बनी इस फिल्म का टीजर पहले ही दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर चुका है। अब इस नए पोस्टर ने उस उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
'पेड्डी' के निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “टीम पेड्डी मेगा पावर स्टार राम चरण के 18 सालों का जश्न मना रही है। आपने पर्दे पर एक समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाने के साथ-साथ ऑफस्क्रीन भी दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। हम आपके करियर के इस नए अध्याय का स्वागत करते हैं। यह फिल्म 27 मार्च 2026 को विश्वभर में रिलीज होगी।”
इससे पहले राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम पर जिम में वर्कआउट करते हुए अपनी तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह अपनी मांसपेशियों को दिखा रहे थे। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, “पेड्डी मूवी के लिए तैयारी शुरू!! धैर्य। आनंद।”
फिल्म ‘पेड्डी’ का लेखन और निर्देशन बुची बाबू सना ने किया है। इस फिल्म में राम चरण के साथ शिव राजकुमार, जान्हवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी नजर आएंगे। इसे वेंकटा सतीश किलारू ने प्रोड्यूस किया है।
राम चरण ने 2007 में फिल्म ‘चिरुथा’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उन्हें एस.एस. राजामौली की एक्शन फिल्म 'मगधीरा' से प्रसिद्धि मिली, जो उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म थी। अभिनेता ने ‘आरआरआर’, ‘ऑरेंज’, ‘राचा’, ‘नायक’, ‘जंजीर’, ‘येवडु’, ‘गोविंदुडु अंदरिवदेले’ और ‘ध्रुवा’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए ख्याति प्राप्त की है।
राम चरण को हाल ही में एस. शंकर द्वारा निर्देशित राजनीतिक एक्शन ड्रामा फिल्म 'गेम चेंजर' में देखा गया था, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी, अंजलि, एस. जे. सूर्या, श्रीकांत, सुनील, जयराम और समुथिरकानी भी थे।