क्या फिल्मी सितारे राम मंदिर के ध्वजारोहण से गदगद हुए?
सारांश
Key Takeaways
- धर्म ध्वज का फहराना एक ऐतिहासिक पल है।
- फिल्मी सितारों की भावनाएं भी देखी गईं।
- प्रधानमंत्री मोदी का योगदान महत्वपूर्ण रहा।
- अयोध्या का धार्मिक महत्व अत्यधिक है।
- यह समारोह एकता का प्रतीक है।
मुंबई, २५ नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ‘धर्म ध्वज’ फहराने का ऐतिहासिक क्षण आया। इस ध्वजारोहण समारोह में साधु-संतों के साथ-साथ फिल्मी जगत के कई सितारे भी गदगद नजर आए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पावन अवसर पर ध्वज फहराया, जिसे देख कर अभिनेता अनुपम खेर, कंगना रनौत, रवि किशन, अरुण गोविल एवं अन्य सितारे बेहद खुश और उत्साहित दिखे। इन सभी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी श्रद्धा और खुशी का इज़हार किया।
फिल्म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी का ध्वजारोहण करते हुए वीडियो साझा किया और लिखा, ''जीवन में अयोध्या में हमें श्रीराम मंदिर पर ध्वजारोहण समारोह देखने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। हमारे लिए इससे बड़े सौभाग्य की बात और क्या हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांपते हाथ और आंखों में अश्रुओं की हल्की सी धारा हजारों-लाखों श्रद्धालुओं और राम भक्तों के बलिदान की गाथा कहते हैं। जय श्री राम।''
रामानंद सागर के प्रसिद्ध धार्मिक टीवी शो 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हुए अभिनेता और राजनेता अरुण गोविल ने मंदिर की खूबसूरत तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ''जय श्री राम, जय अयोध्या धाम।''
अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर श्री राम मंदिर की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ''जय श्री राम।''
अभिनेता और गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने एक्स हैंडल पर लिखा, ''धर्म का संधान, नव युग का आह्वान।''
पवन कल्याण ने राम मंदिर में ‘धर्म ध्वज’ फहराए जाने को सांस्कृतिक पुनर्जागरण और राष्ट्रीय आत्म-सम्मान की जीत बताया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ने हमें सहिष्णुता, भाईचारा और प्रकृति-प्रेम सिखाया, जबकि संविधान ने आधुनिक भारत को एकता और लोकतंत्र दिया।
अयोध्या राम मंदिर में फहराया गया भव्य ध्वज १० फीट ऊंचा और २० फीट लंबा है। तिकोने ध्वज पर चमकते सूरज की तस्वीर अंकित है। इस पर कोविदारा पेड़ की तस्वीर के साथ 'ओम' लिखा है। पवित्र भगवा झंडा रामराज के आदर्शों के संदेश की तरह है।