क्या रश्मिका ने 'डियर डायरी' परफ्यूम लॉन्च को 'प्यार और जादू का संगम' बताया?
 
                                सारांश
Key Takeaways
- रश्मिका मंदाना ने अपना नया परफ्यूम ब्रांड लांच किया है।
- यह परफ्यूम उनके व्यक्तिगत अनुभवों से प्रेरित है।
- परफ्यूम का मतलब रश्मिका के लिए यादें हैं।
- उन्हें तीन विशेष खुशबू का चयन किया है।
- यह ब्रांड रश्मिका की कहानियों को साझा करने का एक तरीका है।
मुंबई, 23 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अपना परफ्यूम ब्रांड 'डियर डायरी' लॉन्च किया है। उन्होंने बताया कि वह इसको लंबे समय से लॉन्च करने के बारे में सोच रही थीं।
रश्मिका मंदाना ने कहा कि परफ्यूम हमेशा से ही उनके दिल के करीब रहा है। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में उन्होंने अपने परफ्यूम के बारे में लिखा, "सच कहूं तो इसे लॉन्च करने का विचार मेरे मन में काफी लंबे समय से था। परफ्यूम हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है। छोटी-छोटी यादें ताजा करने वाली ये बोतलें, जिन्हें हम साथ लेकर चलते हैं, यह हमारे जीवन में कई निशान छोड़ जाते हैं।"
अपने परफ्यूम ब्रांड 'डियर डायरी' को मार्केट में लाने के पीछे की कहानी बताते हुए रश्मिका ने कहा, "एक छोटी सी सोच से लेकर ढेरों मीटिंग्स, कई मूडबोर्ड और बहुत सारे खूशबूदार परफ्यूम की टेस्टिंग, हर छोटी-छोटी बातें मायने रखती थीं, हर कदम खास है।"
उन्होंने बताया कि इतनी मेहनत के बाद, उन्हें तीन परफ्यूम मिले, जो उन्हें लगा कि इन्हें ब्रांड में शामिल करना चाहिए। इनकी खूशबू लोगों को पसंद आएगी।
रश्मिका ने कहा कि 'डियर डायरी' उनके निजी जीवन के अनुभवों और विचारों से प्रेरित है।
उन्होंने आगे कहा, "मेरे लिए, खुशबू का मतलब यादें हैं। मुझे बहुत सी बातें याद नहीं रहतीं, लेकिन परफ्यूम उन खास पलों को फिर से ताजा कर देता है, जिन्हें मैं शायद भूल जाती हूं। इसी तरह से मैं उन लोगों, जगहों और अनुभवों को याद रखती हूं, जिनकी वजह से मैं आज कुछ भी बन पाई हूं।"
रश्मिका ने बताया कि 'डियर डायरी' के जरिए वह सभी को अपनी कहानियों में साथ ले जाने का एक तरीका देना चाहती हैं।
 
                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                             
                             
                             
                            