क्या 20 साल के करियर में हर किरदार की मास्टर बन गईं रेजिना कैसेंड्रा?

Click to start listening
क्या 20 साल के करियर में हर किरदार की मास्टर बन गईं रेजिना कैसेंड्रा?

सारांश

रेजिना कैसेंड्रा ने अपने 20 साल के करियर को शानदार बताया है। इस सफर में उन्होंने विभिन्न भाषाओं में काम किया। जानें उनके अनुभव और कैसे उन्होंने हर किरदार को निभाया।

Key Takeaways

  • रेजिना कैसेंड्रा का सफर प्रेरणादायक है।
  • उन्हें विभिन्न भाषाओं में काम करने का अवसर मिला।
  • हर प्रकार के किरदार निभाने की इच्छा।
  • अपने अनुभवों से सीखा और आगे बढ़ी।
  • साउथ और बॉलीवुड के कार्यशैली में अंतर।

मुंबई, 18 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। 'जाट', 'साकिनी-डाकिनी' और 'केसरी चैप्टर-2' जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाली रेजिना कैसेंड्रा ने अपने 20 साल के करियर को शानदार बताया है। उनके अनुसार, यह सफर जितना खूबसूरत दिखता है, असल में ऐसा नहीं था। इस वर्ष उनकी दो प्रमुख फिल्में केसरी चैप्टर-टू और जाट रिलीज हुईं, जिनमें से प्रत्येक किरदार एक-दूसरे से बिल्कुल भिन्न है। इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित लोग अब एक्ट्रेस के अभिनय को सराहने लगे हैं। इस सफर पर बात करते हुए, साउथ ब्यूटी कैसेंड्रा ने राष्ट्र प्रेस को अपने अनुभव साझा किए।

अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें विभिन्न भाषाओं में काम करने के अद्भुत अवसर मिले। उन्होंने कहा, "मेरा सिनेमा सफर बहुत शानदार रहा है। मुझे कई भाषाओं में काम करने का मौका मिला है, और इसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं। जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे खुशी होती है। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना मेरे लिए आसान नहीं था। कई बार मुझे अपने ऊपर संदेह होता था कि क्या मैं अपनी और दूसरों की अपेक्षाओं पर खरी उतर पाऊंगी। उस समय मैं बहुत छोटी थी, इसलिए चीजें अलग थीं।"

अभिनेत्री ने बताया कि कई बार उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि काश उनका कोई मेंटर होता, लेकिन उन्होंने अपने अनुभवों से खुद ही सब कुछ सीखा।

रेजिना ने कहा, "आज मैं अपने इस सफर के लिए बहुत आभारी हूं, जो मैं आज हूं। मेरे काम और उससे मिली चुनौतियों ने मुझे एक बेहतर इंसान बना दिया। मैं हमेशा से एक ऐसी अभिनेत्री बनना चाहती थी, जो हर प्रकार का किरदार निभा सके—चाहे वह 'गर्ल नेक्स्ट डोर' (पड़ोस की सीधी लड़की) हो, भोली-भाली, साइको, ड्रग एडिक्ट, लेस्बियन गर्ल, या कोई और। मैं हर किरदार निभाना चाहती हूं। मुझे खुशी है कि मुझे किसी एक प्रकार के रोल में बांधा नहीं गया, और इसीलिए मैं खुद को एक बेहतर कलाकार बना पाई हूं।"

जब उनसे पूछा गया कि वे खुद को कैसे परिभाषित करेंगी, तो उन्होंने कहा, "इस पागलपन में भी एक तरीका होता है, बस आपको उसके साथ चलते जाना होता है।"

उन्होंने कहा, "यह सब इस बात पर भी निर्भर करता है कि प्रोजेक्ट और सेटअप कैसा है। वहां का माहौल शांत है या फिर बहुत उलझा हुआ है। आप इसे केवल भाषा के आधार पर नहीं बांट सकते। हालांकि, साउथ के डायरेक्टर्स आमतौर पर रिलेटेबल स्टोरी बनाना पसंद करते हैं। वहीं, बॉलीवुड में अभिनेताओं को स्टार बनाने पर अधिक ध्यान दिया जाता है।"

Point of View

NationPress
13/12/2025

Frequently Asked Questions

रेजिना कैसेंड्रा ने कितने वर्षों का करियर बिताया है?
रेजिना कैसेंड्रा ने अपने करियर में 20 साल बिताए हैं।
उनकी प्रमुख फिल्में कौन सी हैं?
उनकी प्रमुख फिल्में हैं 'जाट', 'साकिनी-डाकिनी' और 'केसरी चैप्टर-2'
रेजिना ने किस प्रकार के किरदार निभाए हैं?
रेजिना ने 'गर्ल नेक्स्ट डोर', भोली-भाली, साइको, ड्रग एडिक्ट, और लेस्बियन गर्ल जैसे विभिन्न किरदार निभाए हैं।
क्या रेजिना को किसी मेंटर की जरूरत थी?
उन्होंने कहा कि कई बार उन्हें ऐसा लगा कि काश उनका कोई मेंटर होता, लेकिन उन्होंने अपने अनुभवों से खुद ही सीखा।
साउथ और बॉलीवुड में क्या अंतर है?
साउथ के डायरेक्टर्स रिलेटेबल स्टोरी बनाना पसंद करते हैं, जबकि बॉलीवुड में अभिनेताओं को स्टार बनाने पर ध्यान दिया जाता है।
Nation Press