क्या सारा अली खान और शर्मिला टैगोर ने सैफ पर हमले के बारे में भावुक बातें की?

Click to start listening
क्या सारा अली खान और शर्मिला टैगोर ने सैफ पर हमले के बारे में भावुक बातें की?

सारांश

सारा अली खान और शर्मिला टैगोर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपने परिवार की कठिनाइयों और सैफ अली खान पर हुए हमले के प्रभाव को साझा किया। इस भावुक चर्चा ने दर्शकों को उनके रिश्तों की गहराई और जीवन के कठिन समय में एकजुटता का महत्व बताया।

Key Takeaways

  • परिवार के समर्थन का महत्व
  • कठिनाइयों में गरिमा बनाए रखना
  • भावनात्मक जुड़ाव की आवश्यकता
  • प्रोफेशनलिज्म का महत्व
  • संवेदनशीलता से बात करना

मुंबई, 26 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। फिल्म इंडस्ट्री की चमक-दमक के पीछे सितारों का जीवन भी रिश्तों, भावनाओं, डर और चुनौतियों से भरा होता है। ऐसे ही कुछ भावुक क्षण एक्ट्रेस सारा अली खान और उनकी दादी, मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने साझा किए। शर्मिला और सारा, सोहा अली खान के पॉडकास्ट 'ऑल अबाउट हर' में एक साथ दिखाई दीं।

पॉडकास्ट में सोहा ने अपनी मां और भतीजी से एक बेहद व्यक्तिगत सवाल पूछा कि उन्होंने एक-दूसरे से क्या सीखा है। इस सवाल के जवाब में शर्मिला ने कहा, "सारा बहुत मिलनसार है, लेकिन वह एक सीमित स्तर पर ही घुलती-मिलती है। उनके अंदर काफी समझदारी है।"

शर्मिला ने सारा के सेंस ऑफ ह्यूमर और इंस्टाग्राम कैप्शन की प्रतिभा की भी तारीफ की। वहीं, सारा ने मुस्कुराते हुए उत्तर दिया, ''मेरे इंस्टाग्राम कैप्शन में राइम वाले छोटे-छोटे कविता जैसे जुमले होते हैं, जिन्हें बड़ी अंबा (शर्मिला) 'लिमरिक्स' कहती हैं।''

इस पर शर्मिला ने कहा, ''सारा इन लिमरिक्स में बेहद अच्छी है और यह उनका अलग टैलेंट है।''

बातचीत के दौरान सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान पर इस साल जनवरी में हुए हमले के बारे में भी खुलकर बात करती हैं। सारा ने कहा, ''इस साल की शुरुआत मेरे लिए बेहद कठिन रही। उस समय पूरा परिवार एक साथ मजबूती से खड़ा रहा। मैंने बड़ी अंबा शर्मिला टैगोर से सीखा कि कितनी भी कठिन परिस्थिति क्यों न हो, इंसान को अपनी गरिमा और सम्मान बनाए रखना चाहिए।''

गौरतलब है कि जनवरी में मुंबई में स्थित घर में लूट की कोशिश के दौरान चोर ने सैफ अली खान पर चाकू से कई वार किए थे। इस हमले में सैफ को पीठ और हाथ में गंभीर चोटें आई थीं और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। इस घटना ने पूरे परिवार को अंदर तक झकझोर दिया।

सारा ने बताया, "मैंने अपनी दादी को उस मुश्किल समय में खुद को संभालते हुए देखा। बिना घबराए, बिना टूटे, उन्होंने हालात का सामना बेहद शालीनता से किया। यह मेरे लिए बहुत बड़ी सीख थी।"

सारा की सराहना करते हुए शर्मिला टैगोर ने कहा, ''मैंने सारा को फिल्म सेट पर काम करते हुए देखा है और वहां उनका व्यवहार बहुत प्रोफेशनल होता है। एक फिल्मी परिवार से आने के बावजूद सारा का अनुशासन और विनम्रता देख मुझे बेहद खुशी होती है।''

Point of View

बल्कि पूरे समाज के लिए एक सीख है कि कठिनाइयों में एकजुटता और सम्मान बनाए रखना चाहिए।
NationPress
26/12/2025

Frequently Asked Questions

सारा अली खान ने सैफ अली खान पर हमले के बारे में क्या कहा?
सारा ने कहा कि इस कठिन समय में पूरा परिवार एक साथ मजबूती से खड़ा रहा और उन्होंने अपनी दादी से सीखा कि कठिन परिस्थितियों में गरिमा बनाए रखना आवश्यक है।
शर्मिला टैगोर ने सारा की किस बात की तारीफ की?
शर्मिला ने सारा के सेंस ऑफ ह्यूमर और उनके इंस्टाग्राम कैप्शन को लेकर उनकी प्रतिभा की तारीफ की।
Nation Press