क्या सारा जेन डियास 'लकड़बग्घा 2' में शामिल हुईं?

सारांश
Key Takeaways
- सारा जेन डियास का फिल्म में शामिल होना एक बड़ा हिट हो सकता है।
- फिल्म में जानवरों के प्रति प्रेम का संदेश है।
- अंशुमन झा की टीम और भी मजबूत हुई है।
- फिल्म का एक्शन और सामाजिक संदेश दर्शकों को आकर्षित करेगा।
- फिल्म 'लकड़बग्घा 2' सर्दियों में रिलीज होने वाली है।
मुंबई, 8 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेत्री सारा जेन डियास अब फिल्म 'लकड़बग्घा 2- द मंकी बिजनेस' की कास्टिंग टीम में शामिल हो गई हैं। इस बात की जानकारी अभिनेता और फिल्म निर्माता अंशुमन झा ने दी है।
फिल्म से जुड़ने को लेकर अपनी खुशी जताते हुए सारा जेन डियास ने कहा, "मुझे 'लकड़बग्घा 1' बहुत पसंद आई थी। जब मैंने सुना कि यह फिल्म एक ऐसे यूनिवर्स का हिस्सा है जिसमें जानवरों से प्यार करने वाला एक हीरो है, और अब यह कहानी आगे बढ़ रही है, तो मैं बहुत उत्साहित हो गई। ऐसी फिल्में बहुत कम मिलती हैं जो एक्शन के साथ कोई अच्छा मकसद भी दिखाएं, जिसमें बेजुबान जानवरों की रक्षा करना शामिल हो।"
उन्होंने कहा कि 'लकड़बग्घा 2' आज के समय से जुड़ी हुई और भावनाओं से भरी फिल्म है।
सारा ने कहा, "इस फिल्म ने मुझे वो मौका दिया, जिसका मैं लंबे समय से सपना देख रही थी। मैं स्क्रीन पर एक्शन करना चाहती थी। मैं बहुत खुश हूं कि अंशुमन ने मुझे फिल्म का हिस्सा बनाया। बाकी टीम के साथ इस सफर में शामिल होकर अच्छा महसूस हो रहा है।"
अंशुमन ने अपने सोशल मीडिया पर सारा के शामिल होने की जानकारी देते हुए लिखा कि सारा के आने से 'लकड़बग्घा' की टीम और भी ताकतवर और दमदार हो गई है। वह पर्दे पर एक शांत लेकिन जबरदस्त असर लेकर आती हैं।
उन्होंने कहा, "सारा की ताकत, सादगी और गहराई उन्हें 'लकड़बग्घा' की दुनिया के लिए एकदम सही बनाती है। इस बार सिर्फ हमारी टीम वापस नहीं आई है, बल्कि और भी ज्यादा मजबूत, दमदार और गहराई से भरी हुई है। रिद्धि के बाद अब सारा के आने से हमारी कहानी में भावनाएं भी बढ़ी हैं और इसकी पहुंच भी।"
'लकड़बग्घा 2- द मंकी बिजनेस' की शूटिंग जारी है। इसे इसी साल सर्दियों में रिलीज किया जाएगा।
इस फिल्म के पहले पार्ट में रिद्धि डोगरा और अंशुमन झा नजर आए थे। दोनों एक बार फिर इसके दूसरे पार्ट में दिखाई देंगे। इसके साथ ही फिल्म में सनी पांग भी अहम किरदार में हैं।
'लकड़बग्घा' 13 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी और जुलाई 2023 में इसका प्रीमियर जर्मनी के स्टटगार्ट में हुए 20वें इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था।