क्या सोनम ने अपने 'डांस गुरु' गोविंदा के साथ पुरानी यादें ताज़ा की?

सारांश
Key Takeaways
- सोनम खान का करियर संघर्ष से भरा रहा है।
- गोविंदा ने उन्हें डांस सिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- दोनों कलाकारों की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया।
मुंबई, 19 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेत्री सोनम खान भले ही अब सिल्वर स्क्रीन से दूर हो चुकी हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी फिल्मी यादें प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं। रविवार को सोनम ने गोविंदा के साथ बिताए यादगार पलों को याद किया और उनकी सादगी तथा नेकदिली की सराहना की।
अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर गोविंदा के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, "गोविंदा मुझे अक्सर कहते थे, 'तुम बिलकुल मेरे जैसी हो।' शायद इसलिए कि हमारे जीवन की शुरुआत बहुत साधारण तरीके से हुई थी।"
सोनम ने बताया कि उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। उस समय उन्हें डांस में बहुत महारत नहीं थी, लेकिन गोविंदा उनके लिए एक गुरु की तरह थे। वे शूटिंग के दौरान सोनम को डांस सिखाते थे। सोनम ने कहा कि उस समय डांस मास्टर्स नए कलाकारों को समय नहीं देते थे और अक्सर चिढ़ जाते थे।
सोनम ने बताया कि एक समय में उन्होंने 30 से अधिक फिल्में साइन की थीं, लेकिन डांस न आने के कारण उन्हें बहुत कठिनाई होती थी। व्यस्त शेड्यूल के कारण रिहर्सल के लिए समय नहीं मिलता था। ऐसे में गोविंदा हर बार उनकी मदद के लिए आगे आते थे। वह हर दृश्य से पहले सोनम को डांस स्टेप्स सिखाते और उनका हौसला बढ़ाते। सोनम ने गोविंदा को "सबसे साधारण और नेक दिल को-एक्टर" बताते हुए कहा, "उनसे बेहतर कोई नहीं।"
सोनम और गोविंदा ने 'नकाब', 'विश्वात्मा' जैसी फिल्मों में साथ काम किया था, और दर्शकों ने उनकी जोड़ी को बहुत पसंद किया।
अभिनेत्री के करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने साल 1987 में तेलुगु फिल्म से शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने साल 1988 में यश चोपड़ा की फिल्म 'विजय' से बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने 'त्रिदेव', 'अजूबा' और 'विश्वात्मा' जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन अभिनेत्री को 'तिरछी टोपी' गाने से बहुत पहचान मिली थी। हालांकि, अपने करियर के शिखर पर 1991 में उन्होंने निर्देशक राजीव राय से शादी के बाद इंडस्ट्री छोड़ दी।