क्या सुभाष घई ने अपने पुराने दोस्तों के साथ यादें साझा की?

सारांश
Key Takeaways
- दोस्ती और सहयोग सफलता के प्रमुख कारक हैं।
- शिक्षा और अनुभव का सही मिश्रण जरूरी है।
- नवीनता और सृजनात्मकता को आगे बढ़ाना आवश्यक है।
मुंबई, 2 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने पुराने दोस्तों और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली और डेविड धवन के साथ एक तस्वीर साझा की। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि ये चारों दोस्त फिल्म इंडस्ट्री में बेहद सफल रहे हैं।
सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज साझा किया, जिसमें वह इन तीनों फिल्ममेकर्स के साथ नजर आए। चारों फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के पूर्व छात्र हैं और तीन दशकों से अधिक समय से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं।
सुभाष घई ने पोस्ट में उल्लेख किया कि चारों दोस्तों ने एफटीआईआई में दो साल तक विभिन्न कोर्स किए। घई ने एक्टिंग की पढ़ाई की, जबकि बाकी ने एडिटिंग जैसे कोर्स किए। इसके बावजूद, सभी ने मेहनत और प्रतिभा से फिल्म इंडस्ट्री में एक विशेष स्थान बनाया। उन्होंने यह भी बताया कि औपचारिक शिक्षा के अलावा, असल सीख उन्हें अपने आस-पास के माहौल से मिली। घई ने इस दर्शन को अपनी फिल्म स्कूल, व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल में भी लागू करने की बात कही, जहां वह नई पीढ़ी को फिल्म के तकनीकी पहलुओं की शिक्षा देते हैं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हम चारों दोस्त तीन दशक से अधिक समय तक फिल्म इंडस्ट्री में सफल रहे। हमने फिल्म इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में पढ़ाई की, लेकिन असल में हर दिन अपने आसपास से सीखा।”
हाल ही में सुभाष घई ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की, जिससे उन्होंने सुर्खियां बटोरीं। 30 जून को उन्होंने बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म में अभिनेता रितेश देशमुख लीड रोल में होंगे। उन्होंने रितेश की फिल्म ‘अपना सपना मनी मनी’ की एक तस्वीर साझा की, जिसमें रितेश एक महिला के किरदार में नजर आए।
घई ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “यह मेरी अगली फिल्म की हीरोइन है। इस खूबसूरत लड़की का नाम क्या है? कृपया बताएं।”
सुभाष घई की अंतिम फिल्म ‘36 फार्महाउस’ थी, जिसे उन्होंने साल 2022 में लिखा और निर्मित किया था। वे ‘कालीचरण’, ‘विश्वनाथ’, ‘कर्ज’, ‘हीरो’, ‘मेरी जंग’, ‘कर्मा’, ‘राम लखन’, ‘सौदागर’, ‘खलनायक’, ‘परदेस’ और ‘ताल’ जैसी शानदार फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।