क्या सुनील शेट्टी ने जैकी श्रॉफ को 'शानदार और नेचुरल एक्टर' बताया?

सारांश
Key Takeaways
- सुनील शेट्टी का जैकी श्रॉफ के प्रति प्रशंसा।
- एक्शन सीन्स में चुनौतीपूर्ण अनुभव।
- 'हंटर सीजन-2' में सुनील का नया किरदार।
मुंबई, 31 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज 'हंटर सीजन-2' के सह-अभिनेता जैकी श्रॉफ की खूब तारीफ की। सुनील ने जैकी को शानदार अभिनेता बताते हुए कहा कि उनकी आवाज और स्क्रीन पर उपस्थिति अद्भुत है।
सुनील ने जैकी के साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए कहा, "जग्गू दादा को कई अभिनेता पसंद करते आए हैं और मैं खुद उनका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। उनके साथ एक्शन सीन में मुकाबला करना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि मुझे अपनी दोस्ती को भूलकर सिर्फ अपने किरदार पर ध्यान केंद्रित करना पड़ा।"
उन्होंने आगे कहा, "दादा एक शानदार और नेचुरल अभिनेता हैं। उनकी आवाज, अंदाज, और स्क्रीन पर मौजूदगी बेमिसाल है, जिसका मुकाबला करना आसान नहीं है, चाहे वो सिर्फ पर्दे पर ही क्यों न हो। लेकिन, मेरा मानना है कि जब आप किसी बेहतरीन कलाकार के साथ काम करते हैं, तो आप भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन देते हैं।"
एक्शन से भरपूर इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन में, सुनील शेट्टी विक्रम सिन्हा का किरदार निभा रहे हैं, जो एक सस्पेंडेड स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर हैं। सीजन में विक्रम अपनी बेटी को 'सेल्समैन' (जैकी श्रॉफ) से बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
हाल ही में, सुनील शेट्टी ने बताया कि उन्होंने सीरीज 'हंटर सीजन-2' में अपने किरदार के लिए विशेष मेहनत की है। राष्ट्र प्रेस के साथ विशेष बातचीत के दौरान, सुनील ने कहा कि इस बार उनका किरदार और भी निखर कर सामने आया है, हर चीज में बदलाव और सुधार हुआ है- जैसे कि बॉडी लैंग्वेज, लुक और भावनाएं।
सुनील ने बताया, "मैं इस सीजन में बहुत अलग हूं। मेरा बॉडी लैंग्वेज, लुक और भावनाएं, सब कुछ अलग हैं। पहले वाला विक्रम सिन्हा थोड़ा फ्री और बेपरवाह था, लेकिन इस बार उसकी कहानी परिवार के इर्द-गिर्द घूमेगी। इसमें उसका एक ही मकसद है, अपनी बेटी को वापस लाना। वह अपनी बेटी को पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। मुझे लगता है कि ये बदलाव और यह मकसद ही कहानी का सबसे खूबसूरत हिस्सा है।"
'हंटर सीजन-2' में सुनील और जैकी के अलावा अनुषा दांडेकर, बरखा बिष्ट, अनंग देसाई, प्रमोद पाठक और माजेल व्यास जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।