क्या सुष्मिता सेन ने युवाओं से हिम्मत दिखाने की अपील की?

सारांश
Key Takeaways
- सपने देखना जरूरी है, लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए हिम्मत भी आवश्यक है।
- आत्मविश्वास और पहचान को स्वीकार करना चाहिए।
- सुष्मिता सेन का संदेश युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।
- आईआईएमयूएन का कार्यक्रम युवाओं को प्रोत्साहित करने का एक मंच है।
- आर्या सीरीज ने सुष्मिता के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुँचाया।
मुंबई, २५ जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने इंडियाज इंटरनेशनल मूवमेंट टू यूनाइट नेशंस (आईआईएमयूएन) में युवाओं के समक्ष अपने विचार साझा किए।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक नई तस्वीर साझा की, जिसमें वह काले रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं।
कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मेरा निमंत्रण मिलना एक सम्मान है और युवाओं को प्रेरित करना मेरी जिम्मेदारी है। आईआईएमयूएन के आयोजन के लिए आपके जोश और भविष्य के प्रति अटूट आशा का धन्यवाद। यह खुशी की बात है कि मैं उन लोगों के बीच थी, जो सिर्फ सपने नहीं देखते, बल्कि हिम्मत भी दिखाते हैं। हमेशा अडिग और विनम्र रहें।”
सुष्मिता ने छात्रों को सलाह दी, “लोग आपको खूबसूरत कहेंगे, लेकिन यह सिर्फ शारीरिक सुंदरता नहीं है। अगर कोई चीज आपको आत्मविश्वास देती है, तो उसे अपनाएं। यह आपका जीवन और आपकी पहचान है। खुद को स्वीकार करें, ताकि आप दूसरों का आलोचनात्मक नजरिया न बनाएं।”
सुष्मिता सेन ने १५ जुलाई को बांद्रा में आयोजित आईआईएमयूएन की १०वीं 'रोल मॉडल सीरीज' में भाग लिया था। इस कार्यक्रम का संचालन संगठन के संस्थापक ऋषभ शाह ने किया। इस इवेंट में सुष्मिता के साथ अभिनेत्री विद्या बालन और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद थीं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुष्मिता की वेब सीरीज आर्या काफी सफल रही है। क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज 'आर्या ३' में भी उनका दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। यह सीरीज डच ड्रामा पेनोजा पर आधारित है, जिसमें सुष्मिता ने आर्या नाम की एक महिला का किरदार निभाया, जो अपने पति की हत्या का बदला लेने के लिए माफिया गैंग में शामिल होती है और अपने परिवार की सुरक्षा करती है। यह सीरीज पिछले साल फरवरी में रिलीज हुई थी।
'आर्या' को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स २०२१ के लिए सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज श्रेणी में नामांकित किया गया था।