क्या टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू का गाना ‘बाली सोणी’ दर्शकों को नचाएगा?

Click to start listening
क्या टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू का गाना ‘बाली सोणी’ दर्शकों को नचाएगा?

सारांश

टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी-4 का नया गाना ‘बाली सोणी’ रिलीज हो गया है। इस गाने में टाइगर और हरनाज की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है। क्या यह गाना आपको भी डांस करने पर मजबूर करेगा? जानें इसके बारे में।

Key Takeaways

  • टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू का गाना 'बाली सोणी' दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है।
  • गाने को बादशाह और मणि मोदगुल ने लिखा और गाया है।
  • 'बागी-4' की कहानी में संजय दत्त एक विलेन के रूप में नजर आएंगे।
  • फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों को प्रभावित कर चुका है।
  • फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

मुंबई, 22 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म 'बागी-4' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसमें टाइगर श्रॉफ का खतरनाक लुक देखने को मिला था।

अब 'बागी-4' का नया गाना 'बाली सोणी' रिलीज हो चुका है। इस गाने में टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू की बेहतरीन केमिस्ट्री देखी जा रही है। दोनों ने इस गाने में अद्भुत डांस भी किया है।

'बाली सोणी' गाने को प्रसिद्ध गायक बादशाह, मणि मोदगुल और निकीता गांधी ने अपनी आवाज दी है। इसके बोल बादशाह और मणि मोदगुल ने लिखे हैं और संगीत भी इन्होंने ही तैयार किया है। यह गाना टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

'बागी-4' के पहले गाने 'गुजारा' की तरह, 'बाली सोणी' को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। लोग कमेंट्स में हरनाज और टाइगर श्रॉफ की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। यह एक पार्टी सॉन्ग है जो आने वाले समय में डीजे और पार्टियों में जरूर सुनाई देगा। इस गाने की कोरियोग्राफी मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने की है।

कुछ समय पहले ही फिल्म का ट्रेलर भी जारी किया गया था, जिसमें टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त का भी खतरनाक लुक देखने को मिला था। ट्रेलर में काफी एक्शन और ड्रामा देखने को मिला था। फिल्म में टाइगर अपने प्यार के लिए सभी बाधाओं का सामना करते नजर आएंगे। हरनाज संधू इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ यानी रॉनी की प्रेमिका का किरदार निभाती नजर आएंगी।

फिल्म की कहानी और पटकथा साजिद नाडियाडवाला ने लिखी है और इसका निर्देशन ए. हर्ष कर रहे हैं। 'बागी 4' एक शानदार एक्शन, दमदार ड्रामा और रोमांच से भरी फिल्म होगी। इसे 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में संजय दत्त एक विलेन के रूप में नजर आएंगे और यह इस वर्ष की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ का पहला साथ होगा जो दर्शकों को बहुत भाएगा।

Point of View

मैं मानता हूँ कि बागी-4 का गाना 'बाली सोणी' एक नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है। बॉलीवुड में टाइगर श्रॉफ की लोकप्रियता और हरनाज संधू की ताजा पहचान इसे और भी आकर्षक बनाती है।
NationPress
23/08/2025

Frequently Asked Questions

बागी-4 का गाना बाली सोणी किसने गाया है?
गाने को बादशाह, मणि मोदगुल और निकिता गांधी ने गाया है।
बागी-4 कब रिलीज होगी?
फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
गाने की कोरियोग्राफी किसने की है?
इस गाने की कोरियोग्राफी मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने की है।
टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू की केमिस्ट्री कैसी है?
उनकी केमिस्ट्री गाने में बेहद शानदार नजर आ रही है।
क्या बागी-4 एक्शन से भरपूर होगी?
हाँ, फिल्म में जबरदस्त एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा।