क्या उर्वशी ढोलकिया को मिला 'आईटीए माइलस्टोन अवॉर्ड'?

Click to start listening
क्या उर्वशी ढोलकिया को मिला 'आईटीए माइलस्टोन अवॉर्ड'?

सारांश

उर्वशी ढोलकिया ने अपने करियर में कई सफल शोज़ किए हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका के किरदार से मिली। हाल ही में उन्होंने 'माइलस्टोन अचीवमेंट अवॉर्ड' जीता है। जानें उनके विचार और फैंस के प्रति उनका प्यार।

Key Takeaways

  • उर्वशी ढोलकिया को 'आईटीए माइलस्टोन अवॉर्ड' मिला।
  • कोमोलिका का किरदार उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण रहा।
  • अभिनेत्री ने अपने फैंस का आभार व्यक्त किया।
  • उर्वशी हर प्रकार के किरदार निभाने के लिए तैयार हैं।
  • उनका प्यार और समर्थन उनके लिए प्रेरणा है।

मुंबई, 18 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। उर्वशी ढोलकिया, टेलीविजन की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री, ने अपने करियर में कई शोज़ में अभिनय किया है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में अपने आइकॉनिक किरदार कोमोलिका से मिली। हाल ही में, आईटीए ने उन्हें 'माइलस्टोन अचीवमेंट अवॉर्ड' से सम्मानित किया।

उर्वशी ने सीरियल में कोमोलिका का निगेटिव किरदार निभाया था, जिसे दर्शक आज भी बहुत पसंद करते हैं। शो के प्रसारण के दौरान उनकी हेयर स्टाइल और कॉस्ट्यूम काफी चर्चित हुए थे।

आईटीए से मिले इस सम्मान से अभिनेत्री बेहद खुश हैं। उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा, "कोमोलिका केवल एक किरदार नहीं, बल्कि एक तूफान थी। वह बोल्ड, अप्रत्याशित और आज भी अविस्मरणीय है। इस किरदार ने मुझे अभिनय के नए आयाम दिखाए, जिनका सपना हर कलाकार देखता है।"

अभिनेत्री ने अपने फैंस का धन्यवाद किया और कहा, "मेरे चाहने वालों, आपने कोमोलिका की हर अदा, हर नजर और डायलॉग को दिल से अपनाया है। आपने उसे एक विरासत बना दिया। कैमरा बंद होने के बाद भी आपका प्यार मेरे साथ रहा। आप सभी का साथ होना मेरे लिए किसी इनाम से बड़ा है। मैं हमेशा कहती हूं कि आपकी वजह से हम हैं।"

उर्वशी ने अपना पुरस्कार अपने उन फैंस को समर्पित किया, जो उन्हें 'ओवर द टॉप' कहकर पुकारते हैं। उन्होंने लिखा, "यह सम्मान मैं उन सभी को समर्पित करती हूं, जिन्होंने मुझे बहुत ज्यादा समर्थन दिया। कोमोलिका ने सिखाया कि कभी-कभी ज्यादा होना भी एक बाजी बदलने जैसा होता है।"

उन्होंने यह भी लिखा, "मैं यह कहना चाहती हूं कि मैं केवल एक यादगार किरदार से कहीं ज्यादा हूं। प्लेटफॉर्म के हर क्रिएटर, प्रोड्यूसर और स्टोरीटेलर को यह संदेश देना चाहती हूं कि अगर मैं निगेटिव रोल को इतना आइकॉनिक बना सकती हूं, तो सोचिए ड्रामा, कॉमेडी, इमोशन, एक्शन में क्या नहीं कर सकती हूं?, मैं हर तरह के रोल करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।"

अभिनेत्री ने अंत में लिखा, "मेरे किरदार कोमोलिका को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद, लेकिन जुड़े रहिए। उर्वशी ढोलकिया का सबसे अच्छा आना बाकी है। मैं बहुत सम्मानित और आभारी महसूस कर रही हूं।"

Point of View

बल्कि यह दर्शाता है कि दर्शकों का प्यार हमेशा कलाकारों के साथ रहता है। यह घटना टेलीविजन उद्योग में एक महत्वपूर्ण मोड़ है, जो दर्शकों और कलाकारों के बीच संबंध को और मजबूत बनाती है।
NationPress
18/12/2025

Frequently Asked Questions

उर्वशी ढोलकिया ने किस शो में कोमोलिका का किरदार निभाया?
उर्वशी ढोलकिया ने टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका का किरदार निभाया।
उर्वशी को हाल ही में कौन सा पुरस्कार मिला?
उर्वशी ढोलकिया को हाल ही में 'आईटीए माइलस्टोन अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया।
उर्वशी ढोलकिया ने अपने फैंस को क्या संदेश दिया?
उर्वशी ने अपने फैंस को धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका प्यार हमेशा उनके साथ रहता है।
Nation Press