क्या उर्वशी रौतेला ने जेद्दा में दी दमदार परफॉर्मेंस?

Click to start listening
क्या उर्वशी रौतेला ने जेद्दा में दी दमदार परफॉर्मेंस?

सारांश

उर्वशी रौतेला की जेद्दा में धमाकेदार परफॉर्मेंस ने सबका ध्यान खींचा। जानें इस अदाकारा ने कैसे सऊदी अरब में भारतीय संस्कृति का प्रदर्शन किया और क्या हैं उनके आगामी प्रोजेक्ट्स।

Key Takeaways

  • उर्वशी रौतेला ने जेद्दा में भारतीय संस्कृति का प्रदर्शन किया।
  • इस परफॉर्मेंस के लिए उन्हें ७ करोड़ रुपये मिले।
  • उर्वशी ने महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया।
  • उर्वशी की आगामी फिल्में 'इंडियन ३' और 'कसूर २' हैं।
  • सोशल मीडिया पर उनकी परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल हुआ।

मुंबई, २५ जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने सऊदी अरब के जेद्दा में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस परफॉर्मेंस के लिए उर्वशी को ७ करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि का भुगतान करना पड़ा।

उर्वशी ने इस अनुभव के बारे में उत्साहित होकर कहा, "मुझे बहुत गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है कि मैंने सऊदी अरब के जेद्दा में पहली बार बतौर भारतीय महिला कलाकार परफॉर्म किया है, यह पल सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि हर उस भारतीय महिला का है जो सीमाओं से परे सपने देखने की हिम्मत रखती है।"

उन्होंने आगे कहा, "इतने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना, जहां इतनी समृद्ध संस्कृति और इतिहास है, मेरे लिए यह गर्व की बात है। यह सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक सेतु है, महिला सशक्तीकरण का संदेश है और कला के माध्यम से वैश्विक एकता को प्रदर्शित करता है।"

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, उर्वशी अपने बेबाक अंदाज में स्टेज दमदार परफॉर्मेंस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान दर्शकों ने उनका खूब उत्साहवर्धन किया। काले और सिल्वर रंग के आउटफिट्स के साथ कॉम्प्लिमेंट्री मेकअप और बड़े-बड़े सिल्वर इयररिंग्स में उर्वशी हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

अभिनेत्री ने अपनी परफॉर्मेंस का एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा, "मरहबा जेद्दा, सऊदी अरब की पवित्र भूमि, मैं आपसे प्यार करती हूं। आप सभी का शाही अंदाज में मेरे और मेरे परिवार का स्वागत करने के लिए बहुत शुक्रिया। मैं आपकी आभारी हूं।"

इस पोस्ट में उर्वशी ने सऊदी अरब के जेद्दा में अपने पहले शो के लिए वहां के स्वागत और प्यार के लिए आभार व्यक्त किया। अपकमिंग वर्क प्रोजेक्ट की बात करें तो, उर्वशी फिल्म 'इंडियन ३' में नजर आएंगी। कमल हसन की मुख्य भूमिका वाली यह मोस्ट अवेटेड फिल्म एस. शंकर के निर्देशन में बनेगी। इसी के साथ ही अभिनेत्री को अफताब शिवदासानी और जस्सी गिल के साथ 'कसूर २' में भी देखा जाएगा।

Point of View

जो इस बात को दर्शाता है कि हमारे कलाकार वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना रहे हैं। यह निश्चित रूप से भारतीय सिनेमा और संस्कृति की प्रगति के लिए एक सकारात्मक संकेत है।
NationPress
09/09/2025

Frequently Asked Questions

उर्वशी रौतेला ने जेद्दा में कब परफॉर्म किया?
उर्वशी रौतेला ने जेद्दा में २५ जुलाई को परफॉर्म किया।
उर्वशी को इस परफॉर्मेंस के लिए कितनी राशि मिली?
उर्वशी को इस परफॉर्मेंस के लिए ७ करोड़ रुपये की राशि मिली।
उर्वशी के आगामी प्रोजेक्ट्स कौन से हैं?
उर्वशी फिल्म 'इंडियन ३' और 'कसूर २' में नजर आएंगी।