क्या यश ने 'टॉक्सिक' के टीजर से मचाया धमाल?
सारांश
Key Takeaways
- यश का दमदार लुक
- एक्शन और इंटेंस ड्रामा
- महिला पात्रों की महत्वपूर्ण भूमिकाएं
- नेशनल अवार्ड विजेता टीम
- कई भाषाओं में डबिंग
मुंबई, 8 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। साउथ अभिनेता यश अपनी आगामी फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' को लेकर काफी समय से चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। फिल्म की घोषणा से ही उनके फैंस इसे लेकर उत्साहित थे, और हाल ही में फिल्म के पोस्टर्स ने उनके जोश को और बढ़ा दिया है। इसी बीच, अभिनेता ने अपने 40वें जन्मदिन पर फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देते हुए फिल्म का धमाकेदार टीजर जारी किया है।
टीजर में यश अपने किरदार 'राया' के रूप में दिखाई दे रहे हैं। यह टीजर एक्शन और इंटेंस ड्रामा से भरपूर है। इसकी शुरुआत एक कब्रिस्तान के दृश्य से होती है, जहाँ कई लोग उपस्थित हैं। इसी दौरान यश की जोरदार एंट्री होती है और वह पूरी जगह को तहस-नहस कर देते हैं। उनके स्टाइलिश लुक में, हाथ में बंदूक और मुँह में सिगार लिए हुए, दर्शकों को काफी भाता है।
टीजर को देखकर लगता है कि फिल्म की कहानी यश के किरदार 'राया' के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें पांच महत्वपूर्ण महिला पात्र भी हैं। कियारा आडवाणी नादिया के किरदार में हैं, हुमा कुरैशी एलिजाबेथ में, नयनतारा गंगा के रूप में, तारा सुतारिया रेबेका की भूमिका में और रुक्मिणी वसंत मेलिसा के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म के मेकर्स ने पहले इन महिला पात्रों की झलक पेश की थी।
'टॉक्सिक' की टीम में कई दिग्गज हस्तियां शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन नेशनल अवार्ड विजेता गीतू मोहनदास ने किया है। वहीं हाई-ऑक्टेन एक्शन हॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्शन डायरेक्टर जेजे पेरी ने किया है, जिन्हें सीरीज 'जॉन विक' के लिए जाना जाता है। फिल्म में एक्शन, स्टाइल और वर्ल्ड-क्लास विजुअल्स का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा।
फिल्म को एक साथ कन्नड़ और अंग्रेजी में शूट किया गया है। इसके साथ ही यह हिंदी, तमिल, तेलुगु, और मलयालम जैसी भाषाओं में भी डब की जाएगी।
'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन बॉक्स ऑफिस पर आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर 2' की भी रिलीज होगी। दोनों फिल्मों के एक साथ आने से दर्शकों को एक बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।