क्या बिग बॉस कंटेस्टेंट जीशान कादरी दर्शकों पर भड़के?

सारांश
‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड में जीशान कादरी ने दर्शकों पर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा, "तुम मेरा घर चलाते हो क्या?" इस पर दर्शकों की प्रतिक्रिया जानना दिलचस्प होगा।
Key Takeaways
- जीशान कादरी का गुस्सा दर्शकों के प्रति नया नजरिया है।
- बिग बॉस के शो में बेबाकी को सराहा गया है।
- सोशल मीडिया पर जीशान के व्यवहार पर चर्चाएं हो रही हैं।
मुंबई, 2 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। ‘बिग बॉस 19’ के हालिया एपिसोड में कंटेस्टेंट जीशान कादरी काफी गुस्से में नजर आए। इस शो में उन्होंने दर्शकों पर भड़कते हुए कहा कि वह ऐसे ही हैं।
असल में, वह पिछले एपिसोड में अपने साथी कंटेस्टेंट पर की गई टिप्पणियों को लेकर नाखुश थे। उनका गुस्सा दर्शकों पर निकला।
गुस्से में जीशान कैमरे की ओर मुड़ते हैं और कहते हैं, "सुनो भारत की जनता, मैं ऐसा ही हूं। तुम मेरा घर चलाते हो क्या? वोट देना है तो दो, नहीं देना है तो निकल जाओ। मैं किसी की भी नहीं सुनता, तुम्हारी क्यों सुनूं?"
जीशान कादरी का यह रूप देखकर उनके फैंस भी हैरान हैं। लोग सोच रहे हैं कि क्या वह सच में ऐसे ही हैं या फिर घमंडी होने का नाटक कर रहे हैं।
गौरतलब है कि बिग बॉस के घर में जीशान कादरी को उनके बेबाक अंदाज के लिए सराहा गया है। उन्होंने अपने साथी कंटेस्टेंट को केवल कैमरों के लिए ड्रामा करने पर फटकार भी लगाई है।
इससे पूर्व, वीकेंड का वार एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान ने जीशान कादरी की प्रशंसा की थी। उन्होंने जीशान के बेबाक पक्ष को उजागर करते हुए उन्हें सच्चा बताया और कहा कि वह शो में कोई दिखावा नहीं कर रहे हैं।
इसके अलावा, सीक्रेट रूम से बाहर आईं नेहल चुडासमा ने भी जीशान की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि सीक्रेट रूम में जीशान रियल गेम खेल रहे हैं और उन्हें अपना यह गेम जारी रखना चाहिए।