क्या केमिकल से भरे फेस वॉश की जगह प्राकृतिक नुस्खे अधिक प्रभावी हैं?
सारांश
Key Takeaways
- प्राकृतिक सामग्री से बने नुस्खे बेहतर परिणाम देते हैं।
- डेड स्किन को हटाने के लिए दही और ओटमील का उपयोग करें।
- सर्दियों में नमी बनाए रखने के लिए शहद और दूध का मिश्रण लाभकारी है।
- ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करें।
- दाग-धब्बों को हल्का करने के लिए हल्दी और दूध का उपयोग करें।
नई दिल्ली, 8 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। अपने चेहरे को स्वच्छ और कोमल बनाने के लिए बाजार में कई प्रकार के फेस वॉश उपलब्ध हैं, जो कि प्राकृतिक होने का दावा करते हैं, लेकिन इनमें भरपूर मात्रा में केमिकल होते हैं।
चेहरे की हर समस्या के लिए अलग-अलग प्रकार के फेस वॉश बाजार में पाए जाते हैं, लेकिन वे उतने प्रभावी नहीं होते हैं। आज हम आपके लिए आयुर्वेदिक पद्धति से बने फेस वॉश की जानकारी लाए हैं, जो कि चेहरे की रंगत को अंदर से निखारने में मदद करेंगे और त्वचा से जुड़ी समस्याओं से राहत दिलाने में भी सहायक होंगे।
यदि चेहरे पर मृत कोशिकाएं अधिक हो गई हैं और रंगत असमान हो गई है, तो दही, ओटमील और शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। कुछ समय सूखने के बाद हल्के हाथों से चेहरे को रगड़ें। इससे चेहरे की डेड स्किन निकल जाएगी और चेहरा अंदर से साफ होगा। हल्की मसाज से चेहरे का रक्त संचार भी बेहतर होता है, जिससे चेहरे पर प्राकृतिक निखार आता है।
सर्दियों में चेहरा रुखा और बेजान हो जाता है और लगातार मॉइश्चराइज़र लगाने से भी कोई खास असर नहीं होता है। ऐसे में चेहरे पर नमी बनाए रखने और गहराई से सफाई करने के लिए शहद, दूध और बेसन का मिश्रण चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर हल्के हाथों से रगड़कर निकालें। इससे चेहरे के रोम छिद्र भी गहराई से साफ होंगे और शहद की वजह से चेहरे को बराबर नमी भी मिलेगी।
कई लोग ऑयली स्किन से परेशान रहते हैं, जिसके कारण चेहरे को बार-बार धोना पड़ता है। ऐसे में मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और शहद के मिश्रण से चेहरे को साफ करना चाहिए। मुल्तानी मिट्टी त्वचा में मौजूद ऑयल को सोख लेती है और गुलाब जल और शहद मिलकर चेहरे को साफ करते हैं और नमी बनाए रखते हैं।
यदि चेहरे पर दाग-धब्बे हैं और टैनिंग भी है, तो हल्दी, बेसन और दूध का मिश्रण तैयार कर उससे दिन में दो बार चेहरा साफ करें। इसके लिए मिश्रण का घोल पतला बनाएं और कॉटन की सहायता से चेहरे पर लगाएं। चाहें तो कुछ देर के लिए छोड़ सकते हैं। दूध दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है और हल्दी मुहांसों को आने से रोकती है।