क्या चीन में आने-जाने वाले लोगों की संख्या अधिक हो रही है?

सारांश
Key Takeaways
- चीन में आव्रजन की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि।
- भीतरी इलाकों और हांगकांग के निवासियों का बढ़ता प्रवास।
- विदेशी नागरिकों के लिए वीज़ा मुक्त यात्रा का बढ़ता महत्व।
- आव्रजन प्रबंधन सहयोग उप मंच की भूमिका।
- संख्यात्मक आंकड़ों का महत्व।
बीजिंग, 18 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। वैश्विक सार्वजनिक सुरक्षा सहयोग मंच का वर्ष 2025 सम्मेलन चीन के च्यांगसू प्रांत के ल्येनयुनकांग शहर में आयोजित किया जा रहा है।
इस दौरान आयोजित आव्रजन प्रबंधन सहयोग उप मंच में यह जानकारी साझा की गई कि इस वर्ष जनवरी से अगस्त तक चीन की सीमा निरीक्षण एजेंसियों ने 46 करोड़ बार लोगों के प्रवेश और निकास का निरीक्षण किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 14.9 प्रतिशत अधिक है।
आंकड़ों के अनुसार, भीतरी इलाकों और हांगकांग, मकाऊ व थाईवान के निवासियों ने क्रमशः 22 करोड़ और 18 करोड़ बार प्रवेश और निकास किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 15.4 प्रतिशत और 11.2 प्रतिशत ज्यादा है।
इसी प्रकार, विदेशी नागरिकों ने 5 करोड़ 12 लाख 68 हजार बार प्रवेश और निकास किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से 27.8 प्रतिशत अधिक है। इनमें वीज़ा मुक्त देशों से आए यात्रियों ने 1 करोड़ 58 लाख 90 हजार बार प्रवेश किया। आने वाले सभी विदेशी नागरिकों में उनका अनुपात 62.1 प्रतिशत है, जिसकी वृद्धि दर 52.1 प्रतिशत रही।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)