क्या एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए सीएमजी की रिपोर्टिंग तैयार है?

सारांश
Key Takeaways
- एससीओ शिखर सम्मेलन का आयोजन 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगा।
- चाइना मीडिया ग्रुप ने 760 सदस्यों का दल भेजा है।
- प्रसारण में 4के/8के अल्ट्रा-हाई-डेफिनिशन तकनीक का उपयोग किया जाएगा।
बीजिंग, 28 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) का शिखर सम्मेलन 31 अगस्त और 1 सितंबर को चीन के थ्येनचिन में आयोजित किया जाएगा। यह पांचवी बार है जब चीन इस सम्मेलन की मेज़बानी करेगा और यह एससीओ के इतिहास में सबसे बड़ा शिखर सम्मेलन माना जा रहा है।
इसकी रिपोर्टिंग हेतु चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने 760 से अधिक सदस्यों का दल भेजा है, जिसमें संवाददाता, बहुभाषी अनुवादक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के निर्माता शामिल हैं। सीएमजी विभिन्न भाषाओं में रेडियो, टीवी और नई मीडिया के माध्यम से इस सम्मेलन की विस्तृत रिपोर्टिंग करेगा।
सीएमजी के आउटडोर स्टूडियो का प्रयोग 28 अगस्त से शुरू हो चुका है। आगामी पांच दिनों में, यह एससीओ थ्येनचिन शिखर सम्मेलन को प्रदर्शित करने का मंच बनेगा।
इस बार सीएमजी ने सात प्रसारण वाहन भेजे हैं। प्रसारण के लिए विशेष उपकरण जैसे आठ मीटर का पहिएदार रॉकर और इलेक्ट्रिक लिफ्टिंग टॉवर का उपयोग किया जाएगा। 4के/8के अल्ट्रा-हाई-डेफिनिशन प्रसारण वाहन अगस्त के मध्य में थ्येनचिन पहुँच चुके हैं।
हाल ही में, सीएमजी ने एससीओ देशों के सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम, उत्कृष्ट फिल्म व टीवी कार्यक्रमों के प्रदर्शन और मीडिया आदान-प्रदान कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस प्रक्रिया के माध्यम से मीडिया संस्थानों के बीच मित्रता को और मजबूत किया गया है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)