क्या पाक पीएम शहबाज शरीफ की फजीहत हुई? पुतिन का इंतजार, एर्दोआन से मीटिंग में पहुंचे
सारांश
Key Takeaways
- शहबाज शरीफ की फजीहत ने सोशल मीडिया पर हलचल मचाई।
- पुतिन का इंतजार करते हुए बेइज्जती का सामना करना पड़ा।
- राजनैतिक मंचों पर संवेदनशीलता का महत्व।
- इस घटना ने पाकिस्तान की कूटनीतिक स्थिति को प्रभावित किया।
अश्गाबात (तुर्कमेनिस्तान), 12 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तुर्कमेनिस्तान में इंटरनेशनल फोरम ऑन पीस एंड ट्रस्ट में भाग लेने पहुँचे। यहाँ रूसी राष्ट्रपति पुतिन भी उपस्थित थे। इस बीच, शहबाज शरीफ का एक सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी बेइज्जती होती दिखाई दे रही है।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अचानक पुतिन और एर्दोआन की बैठक में पहुँच गए, जिसके चलते उनका यह वीडियो वायरल हुआ।
रूसी सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, पुतिन और एर्दोआन अपनी प्रतिनिधिमंडलों के जाने के बाद व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान, प्रधानमंत्री शरीफ उस कमरे में दाखिल हो गए, जहाँ दोनों नेताओं की मुलाकात चल रही थी, जबकि उन्हें पुतिन से किसी अन्य कक्ष में मिलने की आशा थी।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि शहबाज शरीफ एक कमरे में पुतिन का इंतजार करते हुए काफी बेचैन नजर आ रहे थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के पीएम पुतिन का 40 मिनट से अधिक समय तक इंतजार करते रहे। उनके साथ विदेश मंत्री इशाक डार सहित पूरा प्रतिनिधिमंडल मौजूद था। लंबे इंतजार के बाद वे पुतिन-एर्दोआन की बैठक वाले दूसरे कमरे में चले गए।
आरटी इंडिया ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए बताया, "पीएम शरीफ ने पुतिन का 40 मिनट तक इंतजार किया और फिर थककर एर्दोआन के साथ चल रही बैठक में प्रवेश कर गए। वह करीब 10 मिनट बाद वहाँ से निकल गए।"
यह उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भारत का सफल राजकीय दौरा पूरा किया था। पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद देते हुए कहा था कि दोनों नेताओं के बीच "करीबी कार्य संबंध और व्यक्तिगत संपर्क" है एवं वे विभिन्न रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग की प्रगति पर लगातार नजर रखते हैं।