क्या ली छ्यांग ने ब्राजील के राष्ट्रपति से मुलाकात की?

सारांश
Key Takeaways
- चीन और ब्राज़ील के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों की आवश्यकता।
- वित्त और कृत्रिम बुद्धिमत्ता में सहयोग को बढ़ावा देना।
- बहुपक्षीय तंत्रों में संवाद को मज़बूत करना।
- जलवायु परिवर्तन पर सहयोग के अवसर।
- विश्व में स्थिरता और विकास को बढ़ावा देना।
बीजिंग, ६ जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने रियो डी जेनेरियो में ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा से मुलाकात की।
इस अवसर पर, ली छ्यांग ने कहा कि चीन ब्राजील के साथ मिलकर द्विपक्षीय रिश्तों को और मजबूत करने, अर्थव्यवस्था, व्यापार, वित्त, वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार, एयरोस्पेस जैसे क्षेत्रों में अधिक सहयोग को बढ़ावा देने और दोनों देशों के नागरिकों को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए कार्य करने का इच्छुक है।
उन्होंने यह भी कहा कि दोनों पक्षों को संयुक्त राष्ट्र और ब्रिक्स जैसे बहुपक्षीय तंत्रों में संवाद और समन्वय को मज़बूत करना चाहिए, विकासशील देशों को एकजुट करके विश्व में समान और व्यवस्थित बहुध्रुवीकरण और समावेशी आर्थिक वैश्वीकरण को बढ़ावा देना चाहिए, और विश्व में अधिक स्थिरता और निश्चितता लानी चाहिए।
वहीं, राष्ट्रपति लूला ने कहा कि ब्राज़ील चीन के साथ घनिष्ठ उच्च स्तरीय संवाद बनाए रखना चाहता है, अर्थव्यवस्था, व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर सहयोग को बढ़ावा देने, बहुपक्षीय सहयोग को गहरा करने, बहुपक्षवाद और मुक्त व्यापार का संयुक्त रूप से समर्थन करने के लिए तैयार है।
मुलाकात के पश्चात, चीन और ब्राज़ील के बीच वित्त, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, विकास रणनीति समन्वय, एयरोस्पेस आदि क्षेत्रों में सहयोग संबंधी दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर किए गए। प्रधानमंत्री ली छ्यांग और राष्ट्रपति लूला इसके साक्षी बने।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)