क्या पाकिस्तान के केपी में असिस्टेंट कमिश्नर के वाहन पर हमला हुआ?
सारांश
Key Takeaways
- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में असिस्टेंट कमिश्नर की गाड़ी पर हमला हुआ।
- इस हमले में दो पुलिसवालों समेत तीन लोगों की मौत हुई।
- मामले में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
- हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है।
- पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक हैं।
इस्लामाबाद, 2 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा स्थित बन्नू में मीरानशाह के असिस्टेंट कमिश्नर शाह वली की गाड़ी पर हुए हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोगों की जान चली गई। यह हमला मंगलवार को हुआ, जिसमें असिस्टेंट कमिश्नर के भी मारे जाने की जानकारी मिली है। स्थानीय मीडिया ने इस घटना की सूचना दी है।
क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (आरपीओ) के प्रवक्ता काशिफ नवाज ने पाकिस्तान के प्रमुख मीडिया समूह डॉन को बताया कि यह हमला कैंट पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में हुआ। उन्होंने बताया कि हमले में दो कांस्टेबल और एक स्थानीय नागरिक की मौत हुई, वहीं दो अन्य पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं।
मीरानशाह उत्तरी वजीरिस्तान जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है और यह बन्नू के निकट स्थित है। फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकवादी या चरमपंथी समूह द्वारा नहीं ली गई है। हम के अनुसार, यह हमला मीरानशाह रोड पर तब हुआ जब असिस्टेंट कमिश्नर शाह वली इलाके का दौरा कर रहे थे।
'हम' के अनुसार, असिस्टेंट कमिश्नर शाह वली और दो पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दो घायल व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद, भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हमला एक योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया।
डॉन ने असिस्टेंट कमिश्नर की मौत की पुष्टि नहीं की है। मात्र 24 घंटे पहले यानी सोमवार (1 दिसंबर) को ही आत्मघाती हमले और गोलीबारी की घटना में दो पुलिसकर्मी मारे गए थे। ये हमले भी लक्की मरवत और बन्नू में हुए थे, जिनमें पांच लोग घायल हो गए थे।
पाकिस्तान में हाल के दिनों में, खासकर केपी और बलूचिस्तान में, आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने नवंबर 2022 में सरकार के साथ सीजफायर खत्म कर दिया था, जिसके बाद से हमले काफी बढ़ गए हैं।