क्या कादर खान के बचपन की कठिनाइयों ने उन्हें महान अभिनेता बनाया?

Click to start listening
क्या कादर खान के बचपन की कठिनाइयों ने उन्हें महान अभिनेता बनाया?

सारांश

कादर खान जैसे अद्वितीय अभिनेता का जीवन एक संघर्षपूर्ण यात्रा थी। उनकी मां ने डर के कारण उन्हें मुंबई लाया, जहां उनकी जिंदगी ने एक नया मोड़ लिया। आइए जानते हैं उनके बचपन की दर्दनाक कहानियों के बारे में।

Key Takeaways

  • कादर खान का जीवन संघर्ष और प्रेरणा का प्रतीक है।
  • उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया।
  • उनके डायलॉग हमेशा से गंभीर और सोचने पर मजबूर करने वाले होते थे।

मुंबई, 31 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। पर्दे पर चाहे हंसी हो या गंभीरता, कादर खान ऐसे अभिनेता थे जो अपनी आंखों से ही अदायगी कर देते थे। उनके चेहरे के भाव इतने प्रभावी होते थे कि डायलॉग बोलने की आवश्यकता ही नहीं लगती थी, लेकिन जब वे बोलते थे तो किरदार जीवंत हो उठता था।

आज इस महान अभिनेता की पुण्यतिथि है और इस अवसर पर हम आपको बताएंगे कि पर्दे पर सभी को हंसाने वाले इस अभिनेता का बचपन कितना कठिन और दर्दनाक था।

कादर खान ने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया और 250 से ज्यादा फिल्मों के लिए डायलॉग लिखे। वह एक गरीब परिवार से थे, जो इस बात से अनजान थे कि सुबह का खाना खाने के बाद शाम को खाना मिलेगा या नहीं। कादर खान का परिवार अफगानिस्तान में रहता था, लेकिन उनके जन्म के बाद उनकी मां उन्हें मुंबई ले आईं। दरअसल, कादर खान से पहले उनके तीन भाई थे, जिनकी मौत 8 साल की उम्र तक हो चुकी थी। इस कारण उनकी मां के मन में डर बैठ गया था कि कहीं वे भी अपने बेटे को न खो दें।

कादर खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह 1 साल के थे, तब उनकी मां उन्हें कामाठीपुरा लेकर आईं। उन्होंने कहा कि मैं एक बहुत गंदे माहौल में पला-बढ़ा। एक तरफ वैश्यावृत्ति थी, दूसरी तरफ शराब की दुकानें थीं। उनके पिता घर का खर्च नहीं उठा पा रहे थे, जिसके कारण उनके माता-पिता का तलाक हो गया।

तलाक के बाद उनके नाना ने उनकी मां की दूसरी शादी करवा दी। कादर खान ने कहा कि मैं उस समय एक मां और दो पिता के बीच में था। उनके सौतेले पिता एक कारपेंटर थे, लेकिन काम करने में दिलचस्पी नहीं रखते थे। वे मुझे मेरे असली पिता के पास पैसे मांगने के लिए भेजते थे।

कादर खान ने छोटी उम्र से ही अपने परिवार का सहारा देना शुरू कर दिया था। जिस मस्जिद में उनके पिता नमाज पढ़ते थे, वहां वह भीख मांगते थे। लेकिन उनकी मां द्वारा दी गई हिम्मत और विश्वास के कारण ही वे पढ़ाई करके कादर खान बने।

कादर खान ने बाद में फिल्म उद्योग में अपनी अनूठी पहचान बनाई। उनके अभिनय में उनके अतीत की छाप और गंभीरता थी। उनके डायलॉग हमेशा से जमीन से जुड़े और विचार करने पर मजबूर करने वाले थे। कादर खान ने अपनी प्रतिभा से बॉलीवुड में अद्भुत कार्य किए और विभिन्न किरदार निभाए।

Point of View

NationPress
31/12/2025

Frequently Asked Questions

कादर खान का बचपन कैसा था?
कादर खान का बचपन कठिनाइयों से भरा था। उन्होंने गरीब परिवार में जन्म लिया और कई परेशानियों का सामना किया।
कादर खान ने कितनी फिल्मों में काम किया?
कादर खान ने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया और 250 से ज्यादा फिल्मों के लिए डायलॉग लिखे।
कादर खान का परिवार किस देश से था?
कादर खान का परिवार अफगानिस्तान से था और बाद में वे मुंबई आ गए।
Nation Press