क्या शी चिनफिंग ने वैलिस में लगी आग पर स्विस परिसंघ के अध्यक्ष गुइ परमेलिन को शोक संदेश भेजा?
Click to start listening
सारांश
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने स्विट्जरलैंड के वैलिस में लगी आग की गंभीरता को समझते हुए स्विस परिसंघ के अध्यक्ष गुइ परमेलिन को संवेदनाएं भेजी हैं। यह घटना कई परिवारों को प्रभावित करती है। जानिए इस पर शी चिनफिंग की क्या प्रतिक्रिया रही।
Key Takeaways
- चीन के राष्ट्रपति ने स्विस अध्यक्ष को संवेदना भेजी।
- वैलिस में आग से कई परिवार प्रभावित हुए।
- घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।
- यह घटना वैश्विक चिंता का विषय बनी हुई है।
बीजिंग, 4 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने स्विट्जरलैंड के वैलिस में लगी भीषण आग पर स्विस परिसंघ के अध्यक्ष गुइ परमेलिन को शोक संदेश भेजा।
शी चिनफिंग ने कहा कि स्विट्जरलैंड के वैलिस स्टेट के क्रोन-मोंटाना कस्बे में लगी आग के बारे में जानकर उन्हें गहरा दुख हुआ है, जिसमें कई लोगों की जान गई है।
उन्होंने चीन सरकार और चीनी जनता की ओर से पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति जताई। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
Point of View
NationPress
05/01/2026
Frequently Asked Questions
शी चिनफिंग ने किसको शोक संदेश भेजा?
शी चिनफिंग ने स्विस परिसंघ के अध्यक्ष गुइ परमेलिन को शोक संदेश भेजा।
वैलिस में लगी आग का क्या प्रभाव पड़ा?
इस आग ने कई लोगों की जान ले ली और स्थानीय समुदाय को प्रभावित किया।