क्या सीएम पुष्कर धामी ने 188.90 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं और आपदा प्रबंधन कार्यों की स्वीकृति दी?
सारांश
Key Takeaways
- 188.90 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की स्वीकृति
- मुख्य मोटर मार्गों का पुनर्निर्माण
- स्मार्ट वैंडिंग जोन का निर्माण
- आपदा प्रबंधन के लिए राहत कार्य
- कुम्भ मेला 2027 की तैयारी
देहरादून, 28 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण विकास योजनाओं और आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यों के लिए 188.90 करोड़ रुपये की लागत की स्वीकृतियों का अनुमोदन किया है।
मुख्यमंत्री ने राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र नैनीताल में गर्जिया (घुघुतीधार)-बेतालघाट-खैरना-ओड़ाखान-भटेलिया-मुक्तेश्वर मोटर मार्ग (राज्य मार्ग संख्या-62) के किमी 1 से 30 तक मार्ग के पुनर्निर्माण कार्य के लिए 997.611 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। इसके साथ ही जनपद देहरादून के विकासनगर में नवाबगढ़ पुल नं.-1 से खादर तक मोटर मार्ग के पुनः निर्माण और सुदृढ़ीकरण के लिए 312.55 लाख रुपये की योजना को भी मंजूरी दी गई है। कुम्भ मेला 2027 के तहत हरिद्वार में हरकीपैड़ी से ललतारो सेतु तक गलियों के सुधारीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए 925.94 लाख रुपये की योजना भी स्वीकृत की गई है।
मुख्यमंत्री धामी ने जनपद उधमसिंहनगर की किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगला-किच्छा मोटर मार्ग (राज्य मार्ग संख्या-44) के किमी 12.6 से 15 से 17.942 तक के हिस्से को दो लेन से चार लेन में बदलने के लिए 8063.13 लाख रुपये की योजना को भी मंजूरी दी है।
इसके अतिरिक्त, नगर निगम रुद्रपुर के अंतर्गत स्मार्ट वैंडिंग जोन के निर्माण के लिए 255 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई है। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत एसएचपीसी द्वारा संस्तुत 07 नगर निकायों में कार्यों के लिए 408.94 लाख रुपये की धनराशि और शहरी विकास विभाग के अंतर्गत 11 नगर निकायों में पार्कों के सौंदर्यीकरण हेतु 597.10 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।
मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा मोचन निधि से विभिन्न जनपदों को 73.30 करोड़ रुपये की धनराशि भी स्वीकृत की है। इसके अंतर्गत जनपद चमोली को पुनर्प्राप्ति और पुनर्निर्माण मद में 5 करोड़ रुपये और राहत एवं बचाव मद में 3 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की गई है। इसी प्रकार जनपद नैनीताल को पुनर्प्राप्ति और पुनर्निर्माण मद में 25 करोड़ रुपये और जनपद उत्तरकाशी को पुनर्प्राप्ति और पुनर्निर्माण में 30 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। जनपद चंपावत के लिए भी राहत एवं बचाव मद में 2.30 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।