क्या 'आप' ने शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है, ममता चव्हाण पर संपत्ति छिपाने का आरोप?
सारांश
Key Takeaways
- आम आदमी पार्टी ने ममता चव्हाण पर संपत्ति छिपाने का आरोप लगाया है।
- इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की गई है।
- अजय लालजी सिंह ने अदालत की चेतावनी दी है।
मुंबई, 12 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। मुंबई महानगरपालिका चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्माने लगा है। वार्ड नंबर 97 से उद्धव ठाकरे गुट (यूबीटी शिवसेना) की उम्मीदवार ममता चव्हाण चटांबली के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि ममता चव्हाण ने अपने नामांकन पत्र और शपथ पत्र में अपनी संपत्ति से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को छिपाया है।
यह शिकायत आम आदमी पार्टी के वांद्रे-177 विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अजय लालजी सिंह ने दर्ज कराई है। उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर प्रशांत ढागे को एक औपचारिक पत्र लिखकर मामले की तात्कालिक जांच और उम्मीदवार को अयोग्य घोषित करने की मांग की है।
शिकायत में कहा गया है कि ममता चव्हाण ने जानबूझकर अपनी चल और अचल संपत्तियों का पूरा विवरण नहीं दिया। आरोप है कि उनके नाम या संयुक्त रूप से मौजूद संपत्तियों को एफिडेविट में शामिल नहीं किया गया। इसके अलावा, ट्रस्ट से जुड़ी संपत्तियों को भी छुपाया गया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि ममता चव्हाण किसी ट्रस्ट से ट्रस्टी, मैनेजिंग ट्रस्टी या लाभार्थी के रूप में जुड़ी हैं, लेकिन इसका उल्लेख शपथ पत्र में नहीं किया गया।
आम आदमी पार्टी ने यह भी आरोप लगाया है कि अस्थायी या लीज पर ली गई संपत्तियों और उनसे होने वाली आय का विवरण भी छुपाया गया है, जबकि कानून के तहत ऐसी सभी जानकारियों का खुलासा अनिवार्य है। पार्टी का कहना है कि यह कोई छोटी या तकनीकी गलती नहीं, बल्कि गंभीर और ठोस खामी है, जो मतदाताओं को गुमराह करती है।
अजय लालजी सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर चुनाव आयोग इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं करता है, तो वे अदालत का रुख करेंगे।
उन्होंने कहा कि संपत्ति और आय की जानकारी छिपाना सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग के नियमों का सीधा उल्लंघन है और इससे निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव की प्रक्रिया प्रभावित होती है।