क्या इमरान खान की कहानी में सुपरहिट डेब्यू और फ्लॉप का सिलसिला है?

Click to start listening
क्या इमरान खान की कहानी में सुपरहिट डेब्यू और फ्लॉप का सिलसिला है?

सारांश

इमरान खान, आमिर खान के भांजे, ने अपनी करियर की शुरुआत में धमाकेदार सफलता पाई। जानिए कैसे उनके सुपरहिट डेब्यू के बाद फ्लॉप का सिलसिला शुरू हुआ और उनकी पर्सनल लाइफ ने भी क्या बदलाव लाए।

Key Takeaways

  • इमरान खान का सुपरहिट डेब्यू और बाद में फ्लॉप फिल्मों का दौर।
  • पर्सनल लाइफ में उतार-चढ़ाव और तलाक का अनुभव।
  • एक्टर के रूप में संघर्ष और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव।
  • फिल्म इंडस्ट्री में प्रतिभा और संघर्ष का महत्व।
  • इमरान की कहानी हमें प्रेरणा देती है कि कैसे मुश्किल समय में भी आगे बढ़ा जा सकता है।

मुंबई, 12 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर बड़ा नाम कमाया है। कुछ की शुरुआत तो धमाकेदार रही, लेकिन उसके बाद फ्लॉप फिल्मों का दौर आ गया। इसी क्रम में एक नाम आता है इमरान खान, जो सुपरस्टार आमिर खान के भांजे हैं। चॉकलेटी बॉय के नाम से मशहूर इमरान की डेब्यू फिल्म ‘जाने तू... या जाने ना’ सुपरहिट हुई और उन्होंने युवाओं का दिल जीत लिया।

उनकी क्यूट लुक और नेचुरल एक्टिंग ने उन्हें एक स्टार बना दिया, लेकिन इसके बाद लगातार फ्लॉप फिल्में आईं और उनका करियर प्रभावित हुआ। धीरे-धीरे वे बॉलीवुड से दूर हो गए।

इमरान खान का 13 जनवरी को जन्मदिन है। उनके करियर में सुपरहिट डेब्यू, फ्लॉप फिल्मों और पर्सनल लाइफ के उतार-चढ़ाव भरे रहे। इमरान खान एक ऐसे एक्टर हैं, जिनकी डेब्यू फिल्म में शानदार एक्टिंग ने उन्हें बहुत सारे फैंस दिलाए। उन्होंने साल 2008 में फिल्म ‘जाने तू... या जाने ना’ से बॉलीवुड में कदम रखा।

यह रोमांटिक फिल्म आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी और सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म ने इमरान को स्टारडम दिया। उनकी क्यूट लुक और नेचुरल एक्टिंग ने उन्हें दर्शकों का फेवरेट बना दिया।

इसके बाद उन्होंने साल 2010 में आई ‘आई हेट लव स्टोरीज’ में काम किया, जो औसत से ऊपर रही और बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कारोबार किया। साल 2011 में आई ‘दिल दोस्ती डांस’ और ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ दोनों ही सफल साबित हुईं। इन फिल्मों ने इमरान को रोमांटिक हीरो के तौर पर स्थापित किया। लेकिन इसके बाद उनका करियर नीचे की ओर लुढ़कने लगा।

साल 2011 में ही ‘ब्रेक के बाद’ रिलीज हुई, जो फ्लॉप रही। साल 2012 में ‘एक मैं और एक तू’ भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। इसके बाद उनकी कुछ अन्य फिल्में आईं, जो दर्शकों को पसंद नहीं आईं। साल 2015 में ‘कट्टी बट्टी’ आखिरी बड़ी रिलीज रही, जो पूरी तरह फ्लॉप रही। इसके बाद इमरान खान ने फिल्मों से दूरी बना ली।

पर्सनल लाइफ में, इमरान ने साल 2011 में अपनी बचपन की दोस्त अवंतिका मलिक से शादी की थी। यह शादी काफी चर्चा में रही, लेकिन 8 साल बाद 2019 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया। तलाक के बाद इमरान ने अपनी बेटी इमारा के साथ समय बिताने पर ध्यान केंद्रित किया।

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि 2016 से उनका बुरा दौर शुरू हुआ, जब वे अंदर से पूरी तरह टूट गए थे। उन्होंने कहा, “मैं पिता बना तो लगा कि अब मुझे बेटी के लिए अपना बेस्ट वर्जन बनना है। पैसे की चिंता नहीं थी, लेकिन मानसिक रूप से मैं बहुत परेशान था।”

एक्टिंग छोड़ने के बाद उनकी लाइफस्टाइल में भी बड़ा बदलाव आया।

इमरान ने बताया था कि साल 2005 में जब वह अपनी पढ़ाई पूरी कर भारत लौटे, तो वे डायरेक्टर और राइटर बनना चाहते थे। उन्होंने अपनी स्क्रिप्ट एक टीवी चैनल को दी, लेकिन उनकी कहानी चुरा ली गई। इस घटना ने उन्हें निराश किया, लेकिन बाद में इसी वजह से उनकी मुलाकात अब्बास-मस्तान के साथ हुई, जिसके बाद ‘जाने तू... या जाने ना’ का रास्ता बना।

Point of View

इमरान खान की कहानी बॉलीवुड में सफलता और असफलता के बीच एक महत्वपूर्ण सबक है। यह दर्शाता है कि एक अभिनेता का करियर कैसे बदल सकता है और पर्सनल लाइफ के उतार-चढ़ाव भी करियर को प्रभावित कर सकते हैं।
NationPress
13/01/2026

Frequently Asked Questions

इमरान खान की पहली फिल्म कौन सी थी?
इमरान खान की पहली फिल्म 'जाने तू... या जाने ना' थी, जो 2008 में रिलीज हुई।
इमरान खान का जन्मदिन कब है?
इमरान खान का जन्मदिन 13 जनवरी को है।
इमरान खान ने किससे शादी की थी?
इमरान खान ने अपनी बचपन की दोस्त अवंतिका मलिक से शादी की थी।
इमरान खान का आखिरी बड़ा प्रोजेक्ट कौन सा था?
इमरान खान का आखिरी बड़ा प्रोजेक्ट 'कट्टी बट्टी' था, जो 2015 में रिलीज हुआ।
इमरान खान ने एक्टिंग क्यों छोड़ी?
इमरान खान ने फिल्मों से दूरी बना ली थी, क्योंकि उनके करियर में लगातार फ्लॉप फिल्में आईं।
Nation Press