क्या सरकार विकास से जुड़ी परियोजनाओं में जानबूझकर देरी कर रही है? : आदित्य ठाकरे

Click to start listening
क्या सरकार विकास से जुड़ी परियोजनाओं में जानबूझकर देरी कर रही है? : आदित्य ठाकरे

सारांश

आदित्य ठाकरे ने पुणे में भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वे जानबूझकर विकास परियोजनाओं में देरी कर रहे हैं। उन्होंने कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ये योजनाएं धरातल पर क्रियान्वित नहीं हो रही हैं। जानें इस पर पूरी जानकारी।

Key Takeaways

  • भाजपा सरकार पर विकास परियोजनाओं में देरी का आरोप
  • आदित्य ठाकरे ने चुनावी वादों को तोड़ने का आरोप लगाया
  • महिलाओं के लिए 'लाडली बहन योजना' का सही क्रियान्वयन नहीं हो रहा

पुणे, 14 जून (राष्ट्र प्रेस)। शिवसेना (यूबीटी) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बड़े बेटे आदित्य ठाकरे ने शनिवार को पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश की भाजपा नेतृत्व वाली महायुति सरकार पर विकास से जुड़ी परियोजनाओं में जानबूझकर देरी का आरोप लगाया।

आदित्य ठाकरे ने कबड्डी टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में कहा कि देवेंद्र फडणवीस की सरकार पुणे के विकास कार्यों में जानबूझकर बाधा डाल रही है और चुनाव के दौरान किए गए वादों को निभाने में नाकाम रही है।

उन्होंने कहा कि कई परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, लेकिन भाजपा जानबूझकर उनका उद्घाटन नहीं करने दे रही है। नए पुणे एयरपोर्ट टर्मिनल और अटल सेतु पुल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी अपने बड़े नेताओं की उपस्थिति में ही उद्घाटन करवाना चाहती है, जिसके कारण आम जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है।

आदित्य ठाकरे ने महायुति सरकार पर चुनाव से पहले किए गए वादों को तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि 'लाडली बहन योजना' और कृषि माफी योजना केवल चर्चा तक सीमित रह गई हैं। ये योजनाएं धरातल पर क्रियान्वित नहीं हो रही हैं।

उल्लेखनीय है कि 'लाडली बहन योजना' ने महायुति गठबंधन की सरकार में वापसी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जबकि चुनाव के बाद राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का वादा किया गया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है। अजीत पवार ने इसे जल्दबाजी में लाई गई योजना करार दिया था, जिससे महायुति सरकार पर लगातार आलोचनाएं हो रही हैं।

Point of View

तो इसका प्रभाव आम जनता पर पड़ता है। राजनीतिक दलों को अपने वादों को निभाना चाहिए और जनता के हित में कार्य करना चाहिए।
NationPress
04/08/2025

Frequently Asked Questions

आदित्य ठाकरे ने किस पर आरोप लगाया?
आदित्य ठाकरे ने भाजपा सरकार पर विकास परियोजनाओं में जानबूझकर देरी का आरोप लगाया है।
क्या 'लाडली बहन योजना' सही तरीके से लागू हो रही है?
'लाडली बहन योजना' का क्रियान्वयन धरातल पर सही तरीके से नहीं हो रहा है।
आदित्य ठाकरे ने कौन-कौन सी परियोजनाओं का जिक्र किया?
आदित्य ठाकरे ने नए पुणे एयरपोर्ट टर्मिनल और अटल सेतु पुल का जिक्र किया।