क्या असम में हाथियों के झुंड से टकराई राजधानी एक्सप्रेस?
सारांश
Key Takeaways
- हाथियों के झुंड से टकराने की घटना असम में हुई।
- कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।
- 7 हाथियों की मौत हुई और एक बच्चा घायल है।
- रेलवे ने त्वरित राहत कार्य किया।
- ट्रेन को गुवाहाटी के लिए रवाना किया गया।
मालिगांव, 20 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। असम के जमुनामुख-कामपुर खंड में शनिवार की सुबह एक गंभीर रेल दुर्घटना टल गई। लुमडिंग मंडल के जामुनामुख-कंपूर सेक्शन में ट्रेन संख्या 20507 डाउन सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के झुंड से टकरा गई, जिससे ट्रेन का इंजन और पांच कोच पटरी से उतर गए।
यह घटना सुबह लगभग 2:17 बजे घटित हुई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई और न ही कोई जनहानि हुई। यह क्षेत्र गुवाहाटी से लगभग 126 किलोमीटर दूर स्थित है। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, दुर्घटना राहत ट्रेनें और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 7 हाथियों की मौत हो गई और एक हाथी का बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ।
इस घटना के बाद गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर 0361-2731621, 2731622 और 2731623 जारी किए गए, ताकि यात्री और उनके परिजन संपर्क कर सकें।
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, लुमडिंग मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंच चुके हैं। प्रभावित कोचों के यात्रियों को फिलहाल दूसरे डिब्बों में खाली बर्थों पर शिफ्ट किया गया। क्षतिग्रस्त कोचों को ट्रेन से अलग किया गया और सुबह 06:11 बजे ट्रेन गुवाहाटी के लिए रवाना हो गई। गुवाहाटी पहुंचने के बाद ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे और इसके बाद ट्रेन अपनी आगे की यात्रा जारी रखेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि यह हादसा उस स्थान पर हुआ, जो निर्धारित हाथी कॉरिडोर नहीं है। लोको पायलट ने हाथियों का झुंड देखे जाने पर आपातकालीन ब्रेक लगाए, लेकिन तब तक इंजन से हाथियों की टक्कर हो चुकी थी और ट्रेन के कोच पटरी से उतर गए।
इस हादसे के बाद इस खंड से गुजरने वाली ट्रेनों को फिलहाल अप लाइन से डायवर्ट किया जा रहा है, जबकि ट्रैक बहाली का कार्य तेज गति से जारी है।