क्या पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मध्य प्रदेश को मिलेंगी सौगातें?
सारांश
Key Takeaways
- अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती का आयोजन 25 दिसंबर को ग्वालियर में होगा।
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 2 लाख करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे।
- राज्य में विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
- मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रोजगार के अवसर बढ़ाने की बात कही।
- प्रदेश सरकार ने 2025 को उद्योग एवं रोजगार वर्ष के रूप में घोषित किया है।
भोपाल, 24 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार यानी 25 दिसंबर को ग्वालियर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर में 2 लाख करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे।
राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सार्थक बनाने के लिए राज्य सरकार 25 दिसंबर को गरीब, किसान, युवा और नारी कल्याण के दृष्टिगत कई कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस अवसर पर प्रदेश में उद्योग एवं व्यापार गतिविधियों के विकास और विस्तार के लिए राज्य में लगभग 2 लाख करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई बड़ी सौगातें दी हैं। प्रदेश के लिए यह गर्व का विषय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर के आयोजन में पधार रहे हैं। यह आयोजन प्रदेश सरकार के संकल्प को आगे बढ़ाने वाला सिद्ध होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, बेरोजगार युवाओं और निवेशकों को कई सौगातें भी प्रदान करेंगे।
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने और भारत को विश्व की तीसरी सबसे सशक्त अर्थव्यवस्था बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। मुख्यमंत्री यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त किया है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मध्य प्रदेश आगमन पर स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2025 को उद्योग एवं रोजगार वर्ष के रूप में घोषित किया है। इसके अंतर्गत राज्य के विभिन्न जिलों एवं देश-विदेश में बिजनेस समिट आयोजित कर उद्यमियों को प्रदेश में निवेश के लिए प्रेरित और आमंत्रित किया गया है। हमारी सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप युवाओं के लिए रोजगार के अनेकों अवसर सृजित हुए हैं। प्रदेश सरकार सभी प्रकार के उद्योग एवं व्यापार को हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है। उद्योग एवं रोजगार वर्ष में राज्य में लगभग 8.5 लाख करोड़ के औद्योगिक विकास कार्यों को धरातल पर लाने का कार्य प्रारंभ हुआ है। अब तक 6.5 लाख करोड़ लागत के औद्योगिक विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जिनमें कई इकाइयों ने उत्पादन भी प्रारंभ कर दिया है।