क्या अयोध्या में द्वितीय प्रतिष्ठा द्वादशी का भव्य आयोजन तय है?

Click to start listening
क्या अयोध्या में द्वितीय प्रतिष्ठा द्वादशी का भव्य आयोजन तय है?

सारांश

अयोध्या में द्वितीय प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव का आयोजन भव्य और आध्यात्मिक रूप में होने जा रहा है। यह उत्सव 29 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक मनाया जाएगा, जिसमें श्रद्धा और सांस्कृतिक उल्लास की झलक देखने को मिलेगी।

Key Takeaways

  • द्वितीय प्रतिष्ठा द्वादशी का आयोजन 29 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक होगा।
  • उत्सव में कई आध्यात्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
  • लाइव प्रसारण और एलईडी स्क्रीन के माध्यम से श्रद्धालुओं को कार्यक्रम देखने का अवसर मिलेगा।

अयोध्या, 20 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रभु श्रीरामलला की प्रतिष्ठा से संबंधित द्वितीय प्रतिष्ठा द्वादशी (पौष शुक्ल द्वादशी) का उत्सव इस वर्ष और भी भव्य, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप में मनाने की योजना है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा आयोजित यह उत्सव 29 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक श्रद्धा, अनुष्ठान और सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाया जाएगा।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तत्वावधान में होने वाले इस पांच दिवसीय आयोजन के लिए संत समाज और ट्रस्ट से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सहयोग का संकल्प लिया है। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अयोध्या धाम के विभिन्न मठ-मंदिरों के पूज्य संतों और राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।

यात्री सेवा केंद्र में हुई बैठक में ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने जानकारी दी कि उत्सव के दौरान राम मंदिर परिसर में नियमित दर्शन व्यवस्था यथावत रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीरामलला को समर्पित राग सेवा, अभिषेक और अन्य आध्यात्मिक अनुष्ठानों को अधिक से अधिक श्रद्धालुओं तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।

डॉ. मिश्र ने कहा कि व्यवस्थागत सीमाओं के कारण सभी श्रद्धालुओं का परिसर में प्रवेश संभव नहीं हो पाता, इसलिए एलईडी स्क्रीन, लाइव प्रसारण और अन्य संचार माध्यमों के जरिए मंदिर परिसर में होने वाले आयोजनों को जन-जन तक पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है।

प्रतिष्ठा द्वादशी के दिन होने वाला श्रीरामलला का अभिषेक भी लाइव प्रसारित करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में यह सहमति बनी कि आयोजन के दौरान फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी टीमें लगातार चित्र और सूचनाएं उपलब्ध कराएंगी तथा प्रिंट मीडिया के लिए प्रतिदिन प्रेस नोट जारी किए जाएंगे।

अंगद टीला पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में श्रद्धालु अपनी सुविधा के अनुसार सहभागिता कर सकेंगे। इस पांच दिवसीय उत्सव में मानस पाठ, श्रीराम कथा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मंडल पूजा तथा श्रीरामलला का अभिषेक प्रमुख आकर्षण होंगे। डॉ. अनिल मिश्र ने सभी संतों से आग्रह किया कि वे भक्ति भाव के साथ आयोजनों में सहभागिता करें।

Point of View

NationPress
21/12/2025

Frequently Asked Questions

द्वितीय प्रतिष्ठा द्वादशी कब मनाई जाएगी?
यह उत्सव 29 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक मनाया जाएगा।
इस उत्सव में कौन-कौन से कार्यक्रम होंगे?
इसमें मानस पाठ, श्रीराम कथा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मंडल पूजा और अभिषेक प्रमुख होंगे।
क्या इस आयोजन का लाइव प्रसारण होगा?
हाँ, प्रतिष्ठा द्वादशी के दिन श्रीरामलला का अभिषेक लाइव प्रसारित किया जाएगा।
Nation Press