क्या अयोध्या में ध्वजारोहण से पहले साधु-संतों ने पीएम मोदी के योगदान को ‘अतुलनीय’ बताया?
सारांश
Key Takeaways
- अयोध्या का विकास पीएम मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम है।
- साधु-संतों ने मोदी की भूमिका की सराहना की है।
- अयोध्या में धार्मिक स्थलों का पुनरोद्धार हुआ है।
- राम मंदिर का निर्माण अयोध्या की अर्थव्यवस्था को बदल रहा है।
- प्रधानमंत्री हमेशा साधु-संतों की सलाह लेते हैं।
अयोध्या, २४ नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में २५ नवंबर को आयोजित होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम से पूर्व, अयोध्या के साधु-संतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान की प्रशंसा की। उनका कहना है कि आज अयोध्या जिस भव्यता के साथ खड़ी है, वह पीएम मोदी की दूरदर्शिता और प्रतिबद्धता का परिणाम है।
साधु-संतों का मानना है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमिका अतुलनीय है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि जी महाराज ने पीएम मोदी की भूमिका को निर्णायक बताया। उन्होंने राष्ट्र प्रेस से बात करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री भले ही सरकार के प्रमुख हों, लेकिन वे हमेशा आरएसएस के एक समर्पित प्रचारक रहे हैं। पीएम मोदी और जिस पार्टी के जरिए वे सत्ता में आए, उनका एक स्पष्ट उद्देश्य था कि मंदिर का निर्माण होना चाहिए और उन्होंने उस मिशन को पूरा किया है।"
उन्होंने कहा कि जब भी हम प्रधानमंत्री से मिले, उन्होंने हमेशा इज्जत से बात की और हमारे विचार और सुझाव पूछे। क्योंकि हम उन पर भरोसा करते हैं और अपने काम के लिए उनकी समझदारी को महत्व देते हैं, इसलिए हमने अक्सर खुद उनसे गाइडेंस मांगी और जब भी हमने पूछा, उन्होंने हमें दिशा निर्देश दिया।
गोविंद देव गिरि जी महाराज ने कहा कि सबसे पहले, याद है वो लोग जो कहते थे, ‘क्या मंदिर बनने से गरीबी खत्म हो जाएगी? क्या मंदिर बनने से बिजनेस बढ़ेगा?’ ऐसे लोगों के लिए यह करारा जवाब है। जब से राम मंदिर बनना शुरू हुआ है, अयोध्या की पूरी अर्थव्यवस्था बदल गई है।
हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने भी पीएम मोदी की भूमिका की सराहना करते हुए राष्ट्र प्रेस से कहा, "हमने वो दिन भी देखे हैं जब राम मंदिर के नाम पर लाठियां चलीं और रामभक्तों पर गोलियां चलीं थीं। आज वहीं अयोध्या दुनिया के सबसे तेजी से विकसित हो रहे धार्मिक शहरों में से एक बन चुकी है। यह संभव हुआ है प्रधानमंत्री मोदी और योगी आदित्यनाथ की मेहनत के कारण।"
महंत राजूदास ने बताया कि योगी सरकार ने अयोध्या के आसपास के प्राचीन कुंडों, तालाबों और मंदिरों का पुनरोद्धार किया है और शहर में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, सड़कें, धार्मिक मार्ग हर जगह एक नया अयोध्या नजर आता है।