क्या आयुष्मान भारत योजना ने रितेश को नई जिंदगी दी है?

सारांश
Key Takeaways
- आयुष्मान भारत योजना ने किडनी मरीजों के लिए मुफ्त डायलिसिस की सुविधा प्रदान की है।
- रितेश सोनी जैसे मरीजों को आर्थिक सहायता मिल रही है।
- यह योजना किडनी ट्रांसप्लांट पर भी छूट देती है।
- मरीजों और उनके परिवारों ने इस योजना को जारी रखने की मांग की है।
- शहडोल जिला अस्पताल में कई मरीज इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।
शहडोल, 22 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। आयुष्मान भारत योजना ने किडनी रोगियों के लिए एक नई उम्मीद जगाई है। मध्य प्रदेश के शहडोल जिला अस्पताल में इस योजना के अंतर्गत मुफ्त डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है, जिससे कई मरीजों को राहत मिली है। उमरिया जिले के मानपुर गांव के रितेश सोनी, जो पिछले दो वर्षों से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे, अब इस योजना के माध्यम से मुफ्त इलाज प्राप्त कर रहे हैं। रितेश का जल्द ही किडनी ट्रांसप्लांट भी होगा, जिसमें आयुष्मान कार्ड के कारण उन्हें 5 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी।
राष्ट्र प्रेस के साथ विशेष बातचीत में रितेश ने बताया कि किडनी खराब होने के बाद निजी अस्पतालों में डायलिसिस के लिए प्रति सत्र 2,000 से 2,500 रुपये खर्च करने पड़ते थे, जो उनके लिए वित्तीय दृष्टि से कठिनाई का कारण बन रहा था। दोस्तों की सलाह पर उन्होंने आयुष्मान भारत कार्ड बनवाया और शहडोल जिला अस्पताल में मुफ्त डायलिसिस कराने का निर्णय लिया। अब पिछले छह महीनों से उनका इलाज मुफ्त हो रहा है।
रितेश ने कहा, "डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी है, और यह प्रक्रिया रायपुर एम्स में होगी। आयुष्मान कार्ड के कारण इसमें भी 5 लाख रुपये की राहत मिलेगी। मैं इस योजना के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं।"
शहडोल जिला अस्पताल में रितेश के अलावा कई अन्य मरीज भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं। लाभार्थी सुशील कुमार सोनी ने बताया कि उनके महीने में 12 डायलिसिस सत्र होते हैं। आयुष्मान कार्ड के कारण उन्हें दवाइयां और इलाज मुफ्त मिल रहा है। उन्होंने भी इस योजना की प्रशंसा की।
डायलिसिस करा रहीं उषा सिंह के पति जीतेंद्र सिंह ने भी इस योजना के लाभ गिनाए। उन्होंने कहा, "आयुष्मान कार्ड से मेरी पत्नी का डायलिसिस हो रहा है और दवाइयां मुफ्त मिल रही हैं। यह योजना बहुत मददगार है।"
जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट के टेक्नीशियन गोपी लाल ने बताया कि वर्तमान में 60 मरीज आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त डायलिसिस करा रहे हैं। सामान्य मरीजों से 5 से 10 रुपये का मामूली शुल्क लिया जाता है, लेकिन आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए यह पूरी तरह मुफ्त है। उन्होंने बताया कि रात के समय भी डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है, जिससे दिन में इलाज न करा पाने वाले मरीजों को मदद मिलती है।
आयुष्मान भारत योजना से न केवल मरीजों को आर्थिक बोझ से राहत मिल रही है, बल्कि यह उनके लिए जीवन रक्षक साबित हो रही है। मरीजों और उनके परिवारों ने इस योजना को निरंतर जारी रखने की मांग की है।