क्या बल्लारी डीआईजी वर्तिका कटियार का ट्रांसफर हुआ? डॉ. पी.एस. हर्षा को मिली कमान
सारांश
Key Takeaways
- बल्लारी में एसपी पवन निज्जुर का निलंबन
- डीआईजी वर्तिका कटियार का ट्रांसफर
- डॉ. पी.एस. हर्षा की नई नियुक्ति
- जिला में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास
- नई पोस्टिंग का उद्देश्य जन सुरक्षा
बेंगलुरु, 7 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। कर्नाटक के बल्लारी ज़िले में हाल ही में हुई हिंसा के मामले में एसपी पवन निज्जुर के निलंबन के बाद अब बल्लारी डिवीजन की डीआईजी वर्तिका कटियार का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। इस परिवर्तन के साथ प्रशासन ने नई पोस्टिंग्स भी घोषित की हैं।
डॉ. पी.एस. हर्षा, आईपीएस (केएन 2004), जो पहले से ही नई तैनाती का इंतज़ार कर रहे थे, उन्हें तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, बल्लारी रेंज के पद पर नियुक्त किया गया है। वे अब आईपीएस वर्तिका कटियार के स्थान पर कार्य करेंगे, जिनका ट्रांसफर किया गया है।
डीआईजी वर्तिका कटियार, आईपीएस (केएन 2010) को तुरंत प्रभाव से डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, डायरेक्टोरेट ऑफ सिविल राइट्स एनफोर्समेंट में ट्रांसफर किया गया है।
एसपी पवन निज्जुर की जगह अब डॉ. सुमन डी. पेन्नेकर, आईपीएस (केएन 2013) को तत्काल प्रभाव से सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, बल्लारी जिले के पद पर नियुक्त किया गया है। इससे ज़िले में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली में स्थिरता बनी रहेगी और निलंबित एसपी के स्थान पर ज़िम्मेदारी संभालने वाला अधिकारी तुरंत काम शुरू कर सकेगा।
इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य बल्लारी में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करना है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ये परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू हैं और अगले आदेश तक रहेंगे। नए नियुक्त अधिकारियों को ज़िले और रेंज की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने, टीम को मजबूत बनाने और जन सुरक्षा के उपाय बढ़ाने की ज़िम्मेदारी दी गई है।
यह ध्यान देने योग्य है कि डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, डायरेक्टोरेट ऑफ सिविल राइट्स एनफोर्समेंट के पद को आईपीएस (वेतन) नियम 2016 के नियम 12 के तहत, जो कि उक्त नियम की अनुसूची II में शामिल है, डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट के कैडर पद के बराबर दर्जा और ज़िम्मेदारियाँ दी गई हैं।