क्या भागलपुर में जन औषधि केंद्र पर लाभार्थी हुआ भावुक?

Click to start listening
क्या भागलपुर में जन औषधि केंद्र पर लाभार्थी हुआ भावुक?

सारांश

भागलपुर में पीएम जन औषधि केंद्र ने लोगों के इलाज का बोझ कम किया है। यहां सस्ती दवाइयां उपलब्ध हैं, जिससे गरीब मरीजों को राहत मिल रही है। लाभार्थियों की भावनाएं और पीएम मोदी के प्रति आभार इस योजना की सफलता को दर्शाते हैं।

Key Takeaways

  • सस्ती दवाइयां स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाती हैं।
  • गरीब मरीजों को मुफ्त दवाइयां मिलती हैं।
  • पीएम मोदी की पहल से लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

भागलपुर, 8 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी पीएम जन औषधि योजना का लाभ देशभर में जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है। सस्ती दवाइयों की उपलब्धता ने आम लोगों पर इलाज का बोझ काफी हद तक कम कर दिया है।

इसी कड़ी में बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में संचालित पीएम जन औषधि केंद्र लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यहां न सिर्फ दवाइयां बाजार से बेहद कम कीमत पर उपलब्ध हो रही हैं, बल्कि दुकानदार जरूरत पड़ने पर गरीब मरीजों को दवाइयां मुफ्त में भी उपलब्ध कराते हैं।

स्टेशन स्थित जन औषधि केंद्र पर भागलपुर निवासी गोविंद अग्रवाल राष्ट्र प्रेस से बातचीत के दौरान भावुक हो गए। उन्होंने नम आंखों से कहा, "बाजार में मिलने वाली हजार रुपए की दवा सिर्फ 300 रुपए में मिल जाती है। प्रधानमंत्री मोदी जैसा कोई नहीं है। पीएम मोदी जनता की भलाई के लिए जो कर रहे हैं, उन्हें मेरी उम्र लग जाए।"

गोविंद अग्रवाल ने दोहराया कि उनकी कई महंगी दवाइयों पर होने वाला खर्च पीएम जन औषधि केंद्र से खरीदने पर काफी घट गया है। उन्होंने कहा कि जो दवाएं बाहर हजारों में मिलती हैं, वही यहां कुछ सौ रुपए में उपलब्ध हैं। मोदी जी इसी तरह जनता के लिए काम करते रहें, यही हमारी इच्छा है।

रेलवे स्टेशन से गुजरने वाले कई यात्रियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि महंगी दवाइयों के कारण इलाज कराना मुश्किल हो जाता था, लेकिन जन औषधि केंद्र ने उनकी बड़ी समस्या समाप्त कर दी है। अब लोग आसानी से गुणवत्तापूर्ण और सस्ती दवाइयां लेकर अपना इलाज करा रहे हैं।

लाभुक कामेश्वर प्रसाद साह ने बताया कि यह केंद्र गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यहां वैसी दवाइयां भी बहुत सस्ती मिलती हैं, जो बाहर काफी महंगी होती हैं।

जन औषधि केंद्र के संचालक अजित कुमार ने बताया कि उनकी दुकान पर लगभग हर जरूरी कंपोजिशन की दवाइयां उपलब्ध रहती हैं।

उन्होंने कहा, "भविष्य में कोशिश है कि हर तरह की दवाइयां भी यहां आसानी से उपलब्ध हो सकें। कई बार गरीब मरीजों के पास पैसे नहीं होते, तब हम मुफ्त में भी दवा दे देते हैं। बाजार में 3 से 4 हजार रुपए की दवाएं यहां 400-500 रुपए में मिल जाती हैं। यही कारण है कि लोग यहां से दवाइयां लेकर बचत के साथ ही अच्छा इलाज करवाने में सफल हो रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि इस योजना से हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं और मरीजों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हैं।

Point of View

बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाती है। ऐसे कदमों से प्रधानमंत्री मोदी ने जनहित में एक ठोस प्रयास किया है।
NationPress
08/12/2025

Frequently Asked Questions

जन औषधि केंद्र पर क्या दवाइयां मिलती हैं?
यहां सभी प्रकार की आवश्यक दवाइयां सस्ती कीमत पर उपलब्ध हैं।
क्या गरीब मरीजों को मुफ्त दवाइयां मिलती हैं?
हाँ, जरूरत पड़ने पर गरीब मरीजों को मुफ्त में दवाइयां भी दी जाती हैं।
जन औषधि योजना का लाभ कैसे मिलता है?
इस योजना का लाभ सभी लोग आसानी से जन औषधि केंद्र जाकर ले सकते हैं।
Nation Press