क्या भारत-न्यूजीलैंड एफटीए बातचीत का चौथा राउंड निवेश के अवसरों पर केंद्रित रहा?
सारांश
Key Takeaways
- भारत-न्यूजीलैंड एफटीए के चौथे राउंड में निवेश के अवसरों पर चर्चा हुई।
- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बिजनेस लीडर्स के साथ बैठकें कीं।
- बागवानी में भारतीय किसानों के साथ बातचीत की गई।
- दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंध मजबूत करने पर जोर दिया गया।
- समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने की इच्छा व्यक्त की गई।
नई दिल्ली, 7 नवंबर (राष्ट्र प्रेस) । केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को जानकारी दी कि उन्होंने न्यूजीलैंड का दौरा सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, "मैंने अपने मित्र और काउंटरपार्ट टॉड मैकक्ले के साथ एक मीटिंग कर अपने न्यूजीलैंड के दौरे को सफलतापूर्वक समाप्त किया है।"
उन्होंने भारत-न्यूजीलैंड एफटीए बातचीत के चौथे राउंड के बारे में बताया, "यह बातचीत गुड्स मार्केट एक्सेस, सर्विसेज, इकोनॉमिक एंड टेक्निकल कोऑपरेशन के अलावा निवेश के अवसरों पर केंद्रित थी।"
केंद्रीय मंत्री गोयल ने अपने न्यूजीलैंड दौरे के दौरान बताया कि उन्होंने भारत और न्यूजीलैंड दोनों के बिजनेस लीडर्स के साथ बैठकें कीं और कई इवेंट्स में भाग लिया।
उन्होंने कहा, "मेरे द्वारा दोनों देशों के बिजनेस लीडर्स के साथ मीटिंग करना और इवेंट्स में भाग लेना मजबूत पीपल-टू-पीपल और सांस्कृतिक संबंधों को दर्शाता है।"
केंद्रीय मंत्री ने अंत में कहा कि हम भारत और न्यूजीलैंड के बीच बढ़ती रणनीतिक और इकोनॉमिक कनवर्जेंस के साथ एक बैलेंस्ड, कॉम्प्रिहेंसिव और आपसी फायदों वाले समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए बेहद उत्सुक हैं।
इससे पहले, गोयल ने बताया था कि वे अपने काउंटरपार्ट टॉड मैकक्ले के साथ ते पुके कीवीफ्रूट के बगीचे में भ्रमण के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय किसानों के साथ विशेष बातचीत की और उनका स्वागत करने के लिए आभार जताया।
उन्होंने कहा, "मैंने भारतीय किसानों से बगीचे की वैरायटी, क्वालिटी, खेती के तरीकों और सस्टेनेबिलिटी पर एक प्रोडक्टिव बातचीत की। साथ ही प्रोडक्टिविटी और क्वालिटी बढ़ाने के प्रयासों के बारे में भी बहुत सीमती जानकारी प्राप्त की।"
केंद्रीय मंत्री गोयल ने न्यूजीलैंड में भारतीय समुदाय के साथ वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया।