क्या बिहार की राजनीति में 'वीआईपी' के बाद 'वीवीआईपी' का उदय होगा?

सारांश
Key Takeaways
- वीवीआईपी का गठन शोषितों और पीड़ितों के हक के लिए किया गया है।
- पार्टी में युवाओं और महिलाओं को विशेष महत्व दिया जाएगा।
- यह पार्टी सामाजिक बदलाव लाने का प्रयास करेगी।
- पार्टी का लक्ष्य विकास और इंसानियत है।
- यह बिहार से शुरू होकर पूरे देश में फैलने का इरादा रखती है।
पटना, 28 जून (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ तेज हो गई हैं। इसी संदर्भ में शनिवार को पटना में एक नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा की गई, जिसका नाम ‘विकास वंचित इंसान पार्टी’ (वीवीआईपी) है।
पटना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप निषाद, जिन्हें हेलीकॉप्टर बाबा के नाम से जाना जाता है, ने पार्टी के गठन की औपचारिक घोषणा की।
उन्होंने बताया कि यह पार्टी शोषितों, पीड़ितों, दलितों, महादलितों, अत्यंत पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक उत्थान के लिए समर्पित रहेगी।
बिहार की राजनीति में पहले से ही विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) है, जो निषादों के हक और अधिकार की बात करती रही है। इसके बावजूद, प्रदीप निषाद ने नई पार्टी की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी में सभी जाति, धर्म और संप्रदाय के लोगों की पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। खासकर निषाद समाज की सभी उपजातियों को एक सूत्र में बांधकर उनके वाजिब हक और अधिकार दिलाने की दिशा में पार्टी काम करेगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व में युवाओं और महिलाओं को अहम भूमिका दी जाएगी। विकास वंचित इंसान पार्टी का गठन किसी व्यक्ति विशेष या सत्ता की लालसा के लिए नहीं, बल्कि समाज के उन तबकों की आवाज बनने के लिए किया गया है, जिन्हें अब तक सिर्फ वोट बैंक समझा गया। निषाद समाज समेत दलित, अत्यंत पिछड़ा, अल्पसंख्यक और वंचित समुदायों के लोगों को उनका हक दिलाना ही पार्टी का उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि पार्टी बिहार से शुरू होकर पूरे देश में समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों को जोड़ने का काम करेगी। यह सिर्फ एक राजनीतिक आंदोलन नहीं बल्कि सामाजिक बदलाव की मुहिम है। उन्होंने युवाओं, महिलाओं और सभी वर्गों से इस आंदोलन से जुड़ने की अपील की।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी पूरे राज्य में संस्थानिक ढांचा मजबूत करेगी और जनता की समस्याओं को लेकर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी। पार्टी का लक्ष्य है इंसानियत और विकास के साथ नया इतिहास रचना। इस अवसर पर पार्टी के प्रमुख नेताओं में राकेश कुमार (राष्ट्रीय महासचिव), आशीष दूबे (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) और आशीष साहनी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) उपस्थित रहे।