क्या मंगल पांडेय ने विपक्षी एकता पर कसा तंज? महागठबंधन को दूल्हा चुनना बाकी है!

सारांश
Key Takeaways
- महागठबंधन में चल रहे हैं अंदरूनी विवाद।
- मंगल पांडेय ने विपक्ष पर तीखा हमला किया।
- बिहार की राजनीति में बदलाव की उम्मीदें।
- एनडीए की जीत की संभावना।
- महिलाओं का सम्मान जरूरी है।
मोतिहारी, 12 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में एनडीए गठबंधन द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय ने विपक्ष पर मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पाने को लेकर तंज
मंगल पांडेय मोतिहारी जिले में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन का हिस्सा बने। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर खुलकर हमला किया।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने महागठबंधन के सीट-शेयरिंग विवाद पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, "यह उन लोगों को तय करना है कि उनके दल का दूल्हा कौन होगा, पर अब तक यह तय नहीं हो पाया है। जो भी चीजें सामने आ रही हैं, उनमें यह स्पष्ट है कि कोई निर्णय नहीं हो रहा है। बिहार की जनता सब जान चुकी है।"
मंगल पांडेय ने विपक्ष पर महिलाओं का सम्मान न करने का गंभीर आरोप लगाया। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता को लेकर बिहार कांग्रेस द्वारा एआई-जनित वीडियो पोस्ट करने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "बिहार की जनता ने देखा है कि महागठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री मोदी का किस तरह अपमान किया गया, उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। अब जब पूरा विश्व इस बात का साक्षी है, तो कोई भी इसे अलग तरीके से दिखाने की कोशिश करे, मुझे नहीं लगता कि जनता उस सच्चाई से भटक पाएगी, जिसे वह पहले से समझ चुकी है।"
आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि हमें इस बात का ध्यान रखना है कि एक भी सीट कोई और न जीत पाए, सभी सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार को जीताना है।
मंगल पांडेय ने कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। उन्होंने लिखा, "मोतिहारी विधानसभा में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह, विधायक सह पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, रविंद्र प्रसाद सिंह एवं एनडीए के सभी पार्टी के जिला अध्यक्षों के साथ संबोधित किया।"