क्या मांझी की जनता ने पीएम मोदी-सीएम नीतीश कुमार पर विश्वास जताया?
सारांश
Key Takeaways
- मतदाताओं की जीत: रणधीर सिंह ने अपनी जीत को मतदाताओं की जीत बताया।
- एनडीए का विकास: एनडीए की योजनाओं पर विश्वास दर्शाते हुए जनता ने समर्थन दिया।
- महिला रोजगार योजना: सरकार ने महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की है।
पटना, 16 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार के मांझी विधानसभा सीट पर विजय प्राप्त करने वाले जदयू नेता और नए विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि यह मतदाताओं की जीत है। मैं अपनी इस सफलता को विधानसभा के निवासियों को समर्पित करता हूं।
रविवार को राष्ट्र प्रेस से बातचीत करते हुए रणधीर सिंह ने कहा कि बिहार में एनडीए को मिली जीत दर्शाती है कि जनता का विश्वास पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर लगातार बना हुआ है।
मांझी सीट पर मिली जीत को लेकर उन्होंने कहा कि इसका श्रेय यहां के देवतुल्य मतदाताओं को जाता है, जिन्होंने एनडीए के विकास कार्यों पर अपनी मुहर लगाते हुए मुझे क्षेत्र की सेवा के लिए चुना। चुनाव में कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की और एनडीए ने सफलता प्राप्त की।
पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार के विकास के लिए कई योजनाएं लागू की हैं, जिनमें लोगों ने विश्वास दिखाया है। उन्होंने कहा कि गरीबों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार ने मुफ्त बिजली योजना, 1100 रुपए मासिक पेंशन और अन्य विकास की योजनाओं की शुरुआत की। आने वाले पांच वर्षों में एनडीए सरकार ऐसी अन्य योजनाएं पेश करेगी, जिससे गरीबों को और अधिक राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि जदयू में रहते हुए हमने तय किया था कि इस बार बिहार से राजद को समाप्त करना है। हम न केवल जिला स्तर पर, बल्कि पूरे बिहार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए काम कर रहे थे। हमने लोगों से मिलकर बताया कि यदि महागठबंधन की सरकार गलती से आ गई, तो बिहार में फिर से जंगलराज लौटेगा और जनता को डर के साए में जीना पड़ेगा। लोगों ने हमारी बातों को माना और बिहार में नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताते हुए एनडीए को प्रचंड बहुमत दिया।
रणधीर सिंह ने कहा कि हाल ही में सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं के बैंक खाते में 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है। महिलाएं स्वरोजगार के उद्देश्य से आगे बढ़ेंगी, इसके लिए उन्हें प्रोत्साहन दिया जाएगा।