क्या बिहार में बंपर वोटिंग से चिराग पासवान खुश हैं?

Click to start listening
क्या बिहार में बंपर वोटिंग से चिराग पासवान खुश हैं?

सारांश

बिहार में 121 सीटों पर हुई बंपर वोटिंग के बाद चिराग पासवान ने एनडीए की जीत का दावा किया है। उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए आगामी चुनावों में अपनी पार्टी की मजबूती का भरोसा जताया है। क्या बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी?

Key Takeaways

  • बंपर वोटिंग का मतलब एनडीए की मजबूती।
  • चिराग पासवान का आत्मविश्वास है कि 14 नवंबर को सरकार बनेगी।
  • राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया गया।
  • 2010 के चुनावों की याद दिलाई गई।
  • पीएम मोदी के योजनाओं का लोगों पर सकारात्मक असर।

पटना, 7 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार में 121 सीटों पर गुरुवार को हुई बंपर वोटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी खुशी का इजहार किया है। उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वोट चोरी के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि अब 14 नवंबर को ईवीएम का जिन्न बाहर जरूर आएगा और बिहार में एनडीए की सरकार मजबूत होगी।

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जो कोई भी बिहार की राजनीति को समझता है, उसने देखा है कि केंद्र और राज्य सरकार ने पूरी ईमानदारी और मजबूती के साथ चुनाव लड़ा है। अभी पहले चरण का मतदान हुआ है, जिसमें जनता ने इतिहास रचा है, दूसरे चरण में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा। एनडीए गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव प्रचार कर रहा है और मुझे पूर्ण उम्मीद है कि हम लोग 14 नवंबर को भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे।

चिराग ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बन रही है, इसमें कोई संदेह नहीं है। 14 नवंबर को एनडीए फिर से सरकार बनाएगी।

बंपर वोटिंग को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि जो लोग ये दावे कर रहे हैं कि वोटिंग ज्यादा हुई तो यह बदलाव होने जा रहा है, उन्हें मैं 2010 की याद दिलाना चाहता हूं। 2005 में एनडीए की सरकार बनने के बाद, 2010 में भी वोटिंग पैटर्न कुछ ऐसा ही था और हमने बड़ी संख्या में सीटें जीती थीं।

वर्तमान स्थिति में मेरा मानना है कि जिस तरह से एनडीए का चुनाव प्रचार हुआ है और डबल इंजन वाली सरकार में जनता का विश्वास बढ़ा है, उससे यह विश्वास और भी मजबूत हुआ है कि फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।

पीएम मोदी के बिहार दौरे का जिक्र करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि पिछले एक साल में प्रधानमंत्री मोदी लगातार बिहार दौरे पर रहे और बिहार और यहां के लोगों के लिए कई योजनाएं लाए। इससे हमारी डबल इंजन वाली सरकार में लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है।

उन्होंने कहा कि दूसरे चरण और परिणाम आने में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। हमें लोगों से जो फीडबैक मिल रहा है और जो जिला स्तर पर सर्वे रिपोर्ट मिली है, वे सभी हमारे पक्ष में हैं और हमारी सरकार बनने जा रही है। चिराग ने दावा किया है कि एनडीए पहले चरण की 121 सीटों में से 100 सीटें जीत रही है।

Point of View

यह स्पष्ट है कि बिहार का राजनीतिक परिदृश्य चुनावों के दौरान हमेशा दिलचस्प रहता है। चिराग पासवान की ओर से उठाए गए सवाल और एनडीए की स्थिति निश्चित रूप से ध्यान देने योग्य हैं। यह देखना होगा कि क्या मतदाता उनके दावों पर भरोसा करते हैं या नहीं।
NationPress
07/11/2025

Frequently Asked Questions

चिराग पासवान ने बंपर वोटिंग पर क्या कहा?
चिराग पासवान ने बंपर वोटिंग के बाद खुशी जाहिर की और कहा कि 14 नवंबर को एनडीए की सरकार बनेगी।
राहुल गांधी के बयान पर चिराग का क्या जवाब था?
चिराग ने राहुल गांधी के वोट चोरी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ईवीएम का जिन्न बाहर आएगा।
एनडीए की जीत का दावा किसने किया?
चिराग पासवान ने एनडीए की जीत का दावा किया है और कहा है कि उनकी पार्टी 14 नवंबर को सरकार बनाएगी।