क्या बिहार विधानसभा सत्र में एनडीए नेताओं ने जनता को विकास का भरोसा दिया?
सारांश
Key Takeaways
- बिहार विधानसभा का पहला सत्र 1 दिसंबर को शुरू हुआ।
- एनडीए नेताओं ने विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का आश्वासन दिया।
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
- विपक्ष के विधायक एनडीए के संपर्क में हैं।
- सरकार ने विकास को प्राथमिकता देने का वादा किया है।
पटना, 1 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। 18वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से प्रारंभ हो चुका है। इस बीच, सत्तारूढ़ नेताओं ने बिहार की जनता को आश्वासन दिया है कि वे विकास की योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारने का कार्य करेंगे।
बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि नई सरकार के गठन और पहले विधानसभा सत्र के लिए सभी को मेरी शुभकामनाएं हैं। हमें जनता ने बहुमत दिया है, जिससे हम दोगुनी ताकत से विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे। हम जनता के बीच रहकर सेवा भाव से काम करेंगे।
इस दौरान सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले उन्होंने अपील की कि विपक्ष के साथियों को पहले दिन सहयोग का वातावरण बनाना चाहिए।
वहीं, गायघाट से जदयू विधायक कोमल सिंह ने कहा, "विरोध करना विपक्ष का काम है और वे कोई भी मुद्दा उठाएंगे। लेकिन पूरा बिहार जानता है कि महिलाओं को मजबूत बनाने का कार्य एनडीए सरकार ने किया है। आज महिलाएं बिना किसी डर के सड़कों पर आजादी से घूमती हैं। यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है। महिलाओं का भरोसा जीतना एनडीए सरकार का काम है। इसलिए बिहार की महिलाएं और युवा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ थे और आगे भी रहेंगे।"
झंझारपुर से भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा ने कहा कि सभी विधायकों के लिए सदन में पहला दिन है। सभी को शुभकामनाएं और बधाई है। जिस काम के लिए जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है, वे उसे पूरा करें।
इस अवसर पर बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जमा खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में विकास किया और उसी विकास के कारण हम जीतकर आए हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हमने बिहार को आगे बढ़ाने के लिए विकास कार्य किए हैं। विकास के मामले में बिहार को देश का प्रथम राज्य बनाने की कोशिश होगी।
मोहम्मद जमा खान ने यह भी दावा किया है कि विपक्ष के कई विधायक संपर्क में हैं और बातचीत जारी है। उन्होंने कहा, "विपक्ष के विधायक इसलिए टूटेंगे कि एनडीए ने काम किया है। विकास के नाम पर वह लोग एनडीए के साथ आ रहे हैं।"