क्या भाजपा ने जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनावों के लिए अपने तीन उम्मीदवारों की घोषणा की?

Click to start listening
क्या भाजपा ने जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनावों के लिए अपने तीन उम्मीदवारों की घोषणा की?

सारांश

भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू एवं कश्मीर से आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए अपने तीन प्रमुख उम्मीदवारों की घोषणा की है। गुलाम मोहम्मद मीर, राकेश महाजन और सतपाल शर्मा पार्टी के लिए महत्वपूर्ण चेहरें हैं। इस फैसले से जम्मू-कश्मीर की राजनीति में नई हलचल देखने को मिल सकती है।

Key Takeaways

  • भाजपा ने जम्मू-कश्मीर राज्यसभा के लिए तीन प्रमुख उम्मीदवारों की घोषणा की है।
  • गुलाम मोहम्मद मीर, राकेश महाजन, और सतपाल शर्मा शामिल हैं।
  • इन नामों की घोषणा ने पार्टी की चुनावी रणनीति को मजबूत किया है।
  • जम्मू-कश्मीर की राजनीति में यह निर्णय महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू एवं कश्मीर से होने वाले आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।

यह घोषणा पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा की गई, जिसमें तीन विभिन्न अधिसूचनाओं के तहत राज्यसभा की रिक्त 4 सीटों के लिए नामों को स्वीकृति दी गई है।

पार्टी ने इन सीटों के लिए जिन नामों पर मुहर लगाई है, उनमें अधिसूचना संख्या 1 के अंतर्गत एक राज्यसभा सीट के लिए गुलाम मोहम्मद मीर को प्रत्याशी घोषित किया है। अधिसूचना संख्या 2 के अंतर्गत एक अन्य राज्यसभा सीट के लिए राकेश महाजन को उम्मीदवार बनाया गया है।

वहीं, अधिसूचना संख्या 3 के अंतर्गत दो राज्यसभा सीटों के लिए सतपाल शर्मा को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस प्रकार से जम्मू एवं कश्मीर से राज्यसभा की कुल चार सीटों के लिए तीन प्रमुख चेहरों को मैदान में उतारा गया है।

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन नामों पर अंतिम मुहर लगाई है। दिल्ली स्थित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर पार्टी मुख्यालय से रविवार को यह निर्णय सार्वजनिक किया गया।

इस फैसले को जम्मू-कश्मीर की राजनीति के नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है।

गुलाम मोहम्मद मीर, जो कश्मीर घाटी से आते हैं, लंबे समय से संगठन से जुड़े रहे हैं और क्षेत्रीय मामलों पर उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है।

राकेश महाजन जम्मू क्षेत्र के जाने-माने राजनीतिक चेहरे हैं और पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। वहीं दो सीटों के लिए प्रत्याशी बनाए गए सतपाल शर्मा प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और संगठनात्मक मामलों में उनका अनुभव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है।

भाजपा ने इन नामों की घोषणा कर आगामी राज्यसभा चुनावों की तैयारियों में तेजी ला दी है।

Point of View

NationPress
12/10/2025

Frequently Asked Questions

भाजपा ने जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनावों के लिए किन उम्मीदवारों की घोषणा की?
भाजपा ने गुलाम मोहम्मद मीर, राकेश महाजन और सतपाल शर्मा को जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनावों के लिए उम्मीदवार घोषित किया है।
इन उम्मीदवारों का राजनीतिक अनुभव क्या है?
गुलाम मोहम्मद मीर कश्मीर घाटी से हैं, राकेश महाजन जम्मू क्षेत्र के जाने-माने चेहरे हैं, और सतपाल शर्मा प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं।