क्या सरकार ने मनरेगा की मूल विचारधारा को नष्ट कर दिया है?: तनुज पुनिया

Click to start listening
क्या सरकार ने मनरेगा की मूल विचारधारा को नष्ट कर दिया है?: तनुज पुनिया

सारांश

कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने मनरेगा की मूल विचारधारा को नष्ट कर दिया है। वे कहते हैं कि यह विकास की सच्ची नींव को कमजोर कर रहा है। जानिए इस विवादित मुद्दे पर उनके विचार और क्या है इस पर उनका दृष्टिकोण।

Key Takeaways

  • मनरेगा की मूल विचारधारा को नष्ट करने का आरोप।
  • कांग्रेस पार्टी ने पीड़ितों के समर्थन की बात की।
  • सरकार की योजनाओं में वास्तविक गारंटी की कमी।
  • गुजरात में गैंगरेप के आरोपियों का स्वागत।
  • कांग्रेस के स्थापना दिवस का महत्व।

लखनऊ, 28 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने रविवार को केंद्र सरकार को आलोचना का निशाना बनाते हुए कहा कि इस सरकार ने मनरेगा की मूल विचारधारा को नष्ट कर दिया है। लखनऊ में कांग्रेस सांसद ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि मनरेगा में महात्मा गांधी का नाम इसलिए शामिल किया गया था क्योंकि उनकी विचारधारा थी कि सच्चा विकास ग्रामीण इलाकों से आरंभ होना चाहिए। देश की नींव गरीबों, किसानों और गांवों के विकास से ही मजबूत होती है। जब यह देखा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी सबसे अधिक है, तो यह गारंटी योजना शुरू की गई, जिसमें भारत सरकार द्वारा 100 दिन के गारंटी रोजगार का अधिकार दिया गया। हालांकि, नई योजना में 'गारंटी' शब्द का उपयोग किया गया है, लेकिन असल गारंटी हटा दी गई है। अब केंद्र सरकार तय करेगी कि कहां मजदूरों को काम मिलेगा, तो गारंटी किस बात की? अब दिल्ली से तय होगा कि किसे रोजगार मिलेगा। भाजपा ने मनरेगा की मूल विचारधारा को नष्ट कर दिया है।

उन्नाव रेप केस में दोषी को जमानत मिलने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गई सीबीआई पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह साफ बताता है कि सरकार ने पीड़िता के लिए कुछ नहीं किया। अगर आप भाजपा से जुड़े हैं तो आपके खिलाफ मामलों में लीपापोती हो जाती है और आपको क्लीन चिट मिल जाती है। इसी तरह कुलदीप सेंगर को व्हाइट वॉश करने का भी प्रयास किया गया। कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पीड़िता के साथ खड़े हैं और उसे न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अगर सीबीआई शुरुआत से ही पीड़िता के साथ खड़ी होती, तो न्याय मिल चुका होता। सरकार चाहती ही नहीं कि न्याय हो।

उन्होंने कहा कि गुजरात में गैंगरेप के आरोपी जब जेल से बाहर निकले तो लोगों ने मिठाई और माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इससे साफ होता है कि उनकी महिलाओं के प्रति कितनी संवेदना है।

कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर कांग्रेस सांसद ने कहा कि हम संगठन मजबूत करने में लगे हैं। यहां संगठन सृजन अभियान मजबूती से चला है। हम संगठन को मजबूत करेंगे।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर सभी सम्मानित पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का स्थापना दिवस आजादी की लड़ाई, संविधान की रक्षा और लोकतांत्रिक मूल्यों की उस गौरवशाली विरासत का प्रतीक है, जिसे अनगिनत बलिदानों से सींचा गया है। गरीब, किसान, मजदूर और वंचित वर्ग की आवाज बनकर कांग्रेस ने हमेशा देश को एकता, न्याय और समरसता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया है।

Point of View

NationPress
28/12/2025

Frequently Asked Questions

मनरेगा क्या है?
मनरेगा, या महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, एक योजना है जो ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सुनिश्चित करती है।
तनुज पुनिया कौन हैं?
तनुज पुनिया एक कांग्रेस सांसद हैं जो उत्तर प्रदेश से प्रतिनिधित्व करते हैं।
सरकार ने मनरेगा में क्या बदलाव किए हैं?
सरकार ने मनरेगा में गारंटी शब्द का इस्तेमाल किया है, लेकिन वास्तविक रोजगार की गारंटी को हटा दिया है।
कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस कब होता है?
कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस 28 दिसंबर को मनाया जाता है।
उन्नाव रेप केस क्या है?
उन्नाव रेप केस एक चर्चित मामला है जिसमें एक भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगे थे।
Nation Press