क्या बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से 510 ग्राम सोने के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया?
सारांश
Key Takeaways
- बीएसएफ ने सोना तस्करों को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण कार्रवाई की है।
- जब्त सोने का बाजार मूल्य 67.37 लाख रुपए है।
- कोकीन की तस्करी की एक और घटना सामने आई है।
कोलकाता, 18 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई के तहत भारत-बांग्लादेश सीमा से दो सोना तस्करों को पकड़ा है। इन तस्करों के पास से मूल्यवान सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं।
बीएसएफ ने बताया कि पश्चिम बंगाल में इसकी 32वीं बटालियन के सतर्क जवानों ने खास सूचना के आधार पर भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोने की तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनसे 510 ग्राम वजन के चार सोने के बिस्किट जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत करीब 67.37 लाख रुपए है।
इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा के निकट एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर के घर से 1.5 करोड़ रुपए मूल्य की कोकीन भी बरामद की है।
दक्षिण बंगाल सीमांत बीएसएफ के डीआईजी एनके पांडे ने इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह एक खुफिया जानकारी पर आधारित था। लवांगोला सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ की 149वीं बटालियन के जवानों ने चार बिनपारा गांव में तलाशी अभियान चलाया। संदिग्ध के घर के पास और आस-पास के इलाकों की भी गहन तलाशी की गई।
तलाशी के दौरान संदिग्ध के घर से दो मीटर की दूरी पर एक काला पैकेट मिला, जिसमें संदिग्ध पाउडर था। जांच करने पर यह कोकीन निकला।
जब्त किए गए पाउडर का वजन 316 ग्राम पाया गया है। इसका अनुमानित मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.5 करोड़ रुपए या इससे अधिक है।
जब्त की गई सामग्री को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है। उस संदिग्ध की तलाश जारी है, जिसके घर के पास से यह पैकेट मिला था।
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी को गंभीरता से लिया जाता है। ऐसे गिरोहों का संबंध आतंकवादी फंडिंग और हथियारों की तस्करी से होता है। ये मादक पदार्थ अक्सर भारत से बांग्लादेश में तस्करी किए जाते हैं, और बीएसएफ ऐसे अपराधों को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखती है। इस विशेष जब्ती से इस गिरोह को बड़ा झटका लगेगा।