क्या चैतन्यानंद ने छात्राओं को बहाने से बुलाकर उनका शोषण किया?

Click to start listening
क्या चैतन्यानंद ने छात्राओं को बहाने से बुलाकर उनका शोषण किया?

सारांश

दिल्ली पुलिस स्वामी चैतन्यानंद के खिलाफ गंभीर आरोपों की जांच कर रही है। लड़कियों के बाथरूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने और उसके बाद फुटेज डिलीट करने के मामले में पुलिस ने डीवीआर से फुटेज पुनः प्राप्त करने का प्रयास शुरू किया है। यह मामला कई गंभीर सवाल उठाता है।

Key Takeaways

  • छात्राओं की सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए।
  • सीसीटीवी के दुरुपयोग पर सख्त नियम होने चाहिए।
  • शिक्षण संस्थानों को छात्रों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।
  • जांच में पारदर्शिता जरूरी है।
  • समाज में इस तरह के मामलों की रोकथाम के लिए जागरूकता जरूरी है।

नई दिल्ली, 25 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली पुलिस ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ गंभीर आरोपों की जांच शुरू कर दी है। ताजा खुलासे के अनुसार, चैतन्यानंद ने लड़कियों के बाथरूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे, लेकिन बाद में सभी फुटेज को डिलीट कर दिया गया। पुलिस अब डीवीआर से फुटेज को पुनः प्राप्त करने की कोशिश कर रही है।

एफआईआर के अनुसार, एक पीड़ित छात्रा ने बताया कि अक्टूबर 2024 में एडमिशन के बाद दीपावली से पहले उसकी चैतन्यानंद से पहली मुलाकात हुई। इस दौरान स्वामी ने उसे अजीब नजरों से देखा और डिमोटिवेट करने वाली बातें कीं। होली के अवसर पर सभी छात्राओं को लाइन में खड़ा कर स्वामी को पहले रंग लगाने का आदेश दिया गया। होली के बाद चैतन्यानंद ने छात्रा को अपने ऑफिस बुलाकर जबरन वीडियो रिकॉर्डिंग की और आपत्तिजनक बातें कहीं।

दिसंबर 2024 में होस्टल की सीढ़ियों से गिरने के कारण छात्रा को हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ। आरोप है कि चैतन्यानंद ने एक्स-रे रिपोर्ट भेजने के बहाने छात्रा को अपने निजी मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने छात्रा को अनुचित संदेश भेजने शुरू कर दिए। संदेश का जवाब न देने पर छात्रा को नोटिस और मार्क्सशीट में नंबर काटने की धमकी दी गई।

इसी तरह, मार्च 2025 में चैतन्यानंद ने नई बीएमडब्ल्यू कार की पूजा के बहाने छात्राओं को बुलाया और देर रात एक छात्रा को निजी तौर पर मिलने के लिए संदेश किया।

एफआईआर में उल्लेख है कि जून 2025 में ऋषिकेश यात्रा के दौरान चैतन्यानंद ने छात्राओं को असामान्य समय पर बुलाया और उनके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने वाली छात्राओं को परीक्षा में बैठने से रोका गया और उनके नंबर काटे गए। इतना ही नहीं, स्वामी ने छात्राओं के माता-पिता से संपर्क रोकने के लिए उनके मोबाइल फोन में माता-पिता के नंबर ब्लॉक कर दिए। एक छात्रा ने आरोप लगाया कि स्वामी ने उसे धमकी दी कि उसके भाई को हल्द्वानी के एसपी के जरिए उठवा देंगे।

छात्राओं ने इंस्टीट्यूट की कर्मचारियों श्वेता, भावना और काजल पर चैतन्यानंद का साथ देने का आरोप लगाया है। इन कर्मचारियों ने कथित तौर पर छात्राओं से जबरन चैट डिलीट करवाई और माफी का ईमेल लिखवाया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच के तहत अलग-अलग राज्यों में छापे मारे जा रहे हैं और गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए जा रहे हैं।

मठ की ज़मीन पर बने होस्टल में 75 लड़कियों के रहने की व्यवस्था थी, लेकिन वर्तमान में होस्टल खाली है क्योंकि सभी छात्राएं अपने-अपने घर लौट चुकी हैं। इसके अलावा, पुलिस उस बीएमडब्ल्यू कार की तलाश कर रही है, जिसका जिक्र पीड़ित छात्राओं ने शिकायत में किया है।

Point of View

और यह सभी के लिए एक बड़ा सवाल है कि क्या हम अपने बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्रदान कर पा रहे हैं।
NationPress
28/12/2025

Frequently Asked Questions

चैतन्यानंद पर क्या आरोप हैं?
चैतन्यानंद पर छात्राओं को बहाने से बुलाकर उनका शोषण करने के गंभीर आरोप हैं, जिसमें सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी करने और आपत्तिजनक संदेश भेजने का मामला शामिल है।
पुलिस क्या कर रही है?
दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और डीवीआर से फुटेज पुनः प्राप्त करने का प्रयास कर रही है।
छात्राओं की सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाए जा रहे हैं?
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विभिन्न राज्यों में छापे मारे हैं और गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए हैं।
क्या होस्टल अब भी छात्राओं के लिए खुला है?
नहीं, वर्तमान में होस्टल खाली है क्योंकि सभी छात्राएं अपने-अपने घर लौट चुकी हैं।
क्या स्वामी चैतन्यानंद की गिरफ्तारी हुई है?
अभी तक स्वामी चैतन्यानंद की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Nation Press