क्या चमोली में लौटते छात्रों की स्कॉर्पियो पलटी, सभी सुरक्षित हैं?
सारांश
Key Takeaways
- सड़क सुरक्षा के लिए सतर्कता आवश्यक है।
- पुलिस और अन्य एजेंसियों की तत्परता महत्वपूर्ण है।
- छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है।
चमोली, 27 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। उत्तराखंड के चमोली में शनिवार की सुबह एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई। इस घटना में छात्रों से भरी एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। लेकिन, सुखद बात यह है कि सभी छात्र सुरक्षित हैं। यह हादसा अनिमठ-हेलंग के पास घटित हुआ।
चमोली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 5:45 बजे औली से लौट रहे छात्रों की एक स्कॉर्पियो वाहन अनिमठ-हेलंग के समीप सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन संख्या यूके 08 एके 0468 में कुल छह छात्र सवार थे। सभी छात्र देहरादून के मंडुवाला के निवासी हैं।
इस दुर्घटना में वाहन चालक को हल्की चोटें आई हैं, जबकि वाहन में सवार सभी अन्य छात्र पूर्णतः सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, 108 एंबुलेंस सेवा और सेना के जवान तुरंत मौके पर पहुँच गए और राहत-बचाव कार्य प्रारंभ किया। घायलों को मौके पर ही आवश्यक प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया। पुलिस छात्रों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुँचाने के लिए वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था भी कर रही है।
पुलिस के अनुसार, वाहन में सवार छात्रों की पहचान निम्नलिखित युवकों के रूप में हुई है: चालक सागर (20), गौरव (19), शशांक भट्ट (19), अभिषेक केशरवानी (19), शिवम (19) और दक्ष (19)। सभी युवक देहरादून स्थित देवभूमि इंस्टिट्यूट में बीबीए के छात्र हैं और औली भ्रमण के लिए आए थे।
इससे पहले, 4 दिसंबर को अल्मोड़ा के ताकुला हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। जानकारी के अनुसार, सिरकोट से करीब एक किलोमीटर आगे डांठ गधेरे के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इसके पश्चात, अगले दिन पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कटर की मदद से कार का दरवाजा काटकर युवक को रेस्क्यू किया था।
इस रेस्क्यू टीम में उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार, एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक पंकज सिंह, ओम प्रकाश, मुकेश सिंह, आनन्द सिंह, विमल टम्टा, और धीरेन्द्र सिंह शामिल थे।