क्या छत्तीसगढ़ में यूरिया की कमी नहीं होने देंगे? दिल्ली रवाना होने से पहले बोले सीएम विष्णु देव साय

Click to start listening
क्या छत्तीसगढ़ में यूरिया की कमी नहीं होने देंगे? दिल्ली रवाना होने से पहले बोले सीएम विष्णु देव साय

सारांश

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिल्ली जाने से पहले किसानों को आश्वस्त किया है कि राज्य में यूरिया की कमी नहीं होगी। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा 60 हजार मीट्रिक टन यूरिया आवंटन की स्वीकृति की जानकारी दी। जानें इस महत्वपूर्ण घोषणा के पीछे की कहानी और किसानों के लिए इसका मतलब क्या है।

Key Takeaways

  • छत्तीसगढ़ में यूरिया की कोई कमी नहीं होगी।
  • केंद्र सरकार ने 60 हजार मीट्रिक टन यूरिया आवंटित किया है।
  • डीएपी की कमी के लिए नैनो-डीएपी उपलब्ध कराया गया है।
  • यूरिया की उपलब्धता किसानों को राहत देगी।
  • मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।

रायपुर, 2 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिल्ली जाने से पूर्व राज्य के किसानों को यह आश्वासन दिया है कि यूरिया की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने मंगलवार सुबह यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने 60 हजार मीट्रिक टन से अधिक यूरिया के आवंटन को स्वीकृति दे दी है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं गृह मंत्री विजय शर्मा के साथ दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर जा रहा हूं, जहां हम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।"

उन्होंने यूरिया की कमी के सवालों पर कहा, "हमने हमेशा आश्वासन दिया है कि किसानों को उर्वरकों की कोई कमी नहीं होगी। डीएपी की थोड़ी कमी थी, इसलिए विकल्प के तौर पर हमने नैनो-डीएपी उपलब्ध कराया। यूरिया की भी कोई कमी नहीं है।"

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पिछले साल अनुरोध पर केंद्र सरकार ने 50 हजार मीट्रिक टन यूरिया भेजा था। अब 60 हजार मीट्रिक टन से अधिक यूरिया का आवंटन स्वीकृत हुआ है। उन्होंने फिर से कहा कि किसान यूरिया को कई बार में इस्तेमाल करते हैं। छत्तीसगढ़ में यूरिया की कोई कमी नहीं है और आगे भी कोई कमी नहीं होगी।

इससे पहले, सीएम विष्णु देव साय ने यूरिया भेजने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "छत्तीसगढ़ के मेहनतकश किसानों के लिए बड़ी राहत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का हृदय से आभार, जिनकी संवेदनशीलता और सहयोग से सितंबर महीने के लिए राज्य को 60,800 मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन स्वीकृत हुआ है।"

उन्होंने कहा कि यूरिया की यह अतिरिक्त उपलब्धता खरीफ फसलों को सुरक्षित रखने, किसानों की मेहनत को संबल देने और उनकी चिंताओं को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Point of View

यह स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यूरिया का सही आवंटन और उसकी उपलब्धता कृषि उत्पादन को बनाए रखने में सहायक होगी। यह न केवल स्थानीय किसानों के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक सकारात्मक संकेत है।
NationPress
02/09/2025

Frequently Asked Questions

क्या छत्तीसगढ़ में यूरिया की कमी होगी?
सीएम विष्णु देव साय के अनुसार, छत्तीसगढ़ में यूरिया की कोई कमी नहीं होगी।
केंद्र सरकार ने कितनी मात्रा में यूरिया आवंटित किया है?
केंद्र सरकार ने 60 हजार मीट्रिक टन से अधिक यूरिया के आवंटन को स्वीकृति दी है।
डीएपी की कमी के लिए क्या विकल्प उपलब्ध है?
डीएपी की कमी के लिए नैनो-डीएपी विकल्प के रूप में उपलब्ध कराया गया है।