क्या छत्तीसगढ़ में यूरिया की कमी नहीं होने देंगे? दिल्ली रवाना होने से पहले बोले सीएम विष्णु देव साय

सारांश
Key Takeaways
- छत्तीसगढ़ में यूरिया की कोई कमी नहीं होगी।
- केंद्र सरकार ने 60 हजार मीट्रिक टन यूरिया आवंटित किया है।
- डीएपी की कमी के लिए नैनो-डीएपी उपलब्ध कराया गया है।
- यूरिया की उपलब्धता किसानों को राहत देगी।
- मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।
रायपुर, 2 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिल्ली जाने से पूर्व राज्य के किसानों को यह आश्वासन दिया है कि यूरिया की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने मंगलवार सुबह यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने 60 हजार मीट्रिक टन से अधिक यूरिया के आवंटन को स्वीकृति दे दी है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं गृह मंत्री विजय शर्मा के साथ दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर जा रहा हूं, जहां हम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।"
उन्होंने यूरिया की कमी के सवालों पर कहा, "हमने हमेशा आश्वासन दिया है कि किसानों को उर्वरकों की कोई कमी नहीं होगी। डीएपी की थोड़ी कमी थी, इसलिए विकल्प के तौर पर हमने नैनो-डीएपी उपलब्ध कराया। यूरिया की भी कोई कमी नहीं है।"
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पिछले साल अनुरोध पर केंद्र सरकार ने 50 हजार मीट्रिक टन यूरिया भेजा था। अब 60 हजार मीट्रिक टन से अधिक यूरिया का आवंटन स्वीकृत हुआ है। उन्होंने फिर से कहा कि किसान यूरिया को कई बार में इस्तेमाल करते हैं। छत्तीसगढ़ में यूरिया की कोई कमी नहीं है और आगे भी कोई कमी नहीं होगी।
इससे पहले, सीएम विष्णु देव साय ने यूरिया भेजने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "छत्तीसगढ़ के मेहनतकश किसानों के लिए बड़ी राहत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का हृदय से आभार, जिनकी संवेदनशीलता और सहयोग से सितंबर महीने के लिए राज्य को 60,800 मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन स्वीकृत हुआ है।"
उन्होंने कहा कि यूरिया की यह अतिरिक्त उपलब्धता खरीफ फसलों को सुरक्षित रखने, किसानों की मेहनत को संबल देने और उनकी चिंताओं को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।