क्या चुनाव आयोग विपक्ष के सवालों का उत्तर देने में असमर्थ है? : रोहित पवार

Click to start listening
क्या चुनाव आयोग विपक्ष के सवालों का उत्तर देने में असमर्थ है? : रोहित पवार

सारांश

एनसीपी (एसपी) नेता रोहित पवार ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आयोग भाजपा के इशारों पर काम कर रहा है और विपक्ष के सवालों का उत्तर देने में असमर्थ है। जानें पूरी कहानी और पवार के आरोपों के बारे में।

Key Takeaways

  • रोहित पवार ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाया।
  • आयोग पर भाजपा के इशारों पर काम करने का आरोप।
  • संजय शिरसाट पर भ्रष्टाचार के आरोप।
  • बिवलकर परिवार को अवैध रूप से जमीन देने का मामला।
  • स्थानीय भूमिपुत्रों के अधिकारों का उल्लंघन।

मुंबई, १८ अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। एनसीपी (एसपी) के नेता रोहित पवार ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारे लिए न कोई पक्ष और न विपक्ष है, सभी राजनीतिक दल समान हैं। पवार ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता से ऐसा प्रतीत हुआ जैसे यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रेस वार्ता हो। उनका आरोप है कि आयोग की कार्यशैली से जनता में यह धारणा बन रही है कि यह भाजपा के इशारों पर काम कर रहा है।

मीडिया से बातचीत के दौरान पवार ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जिससे निष्पक्षता की अपेक्षा की जाती है, लेकिन यह ऐसा नहीं कर रहा।

पवार ने आरोप लगाया कि आयोग भाजपा के विस्तारित विभाग की तरह काम कर रहा है और विपक्ष के सवालों का उत्तर देने में असमर्थ है। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताने में मदद की।

राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग पर उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि चुनाव आयोग विषम संविधानिक संस्था है, लेकिन यह निष्पक्षता के साथ कार्य नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि आयोग को विपक्ष के सवालों का उत्तर देना चाहिए। अगर आयोग के पास सबूत हैं तो विपक्ष के पास भी हैं। राहुल गांधी और विपक्ष आयोग की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। आयोग पर भाजपा का प्रभाव है और वह भाजपा के इशारों पर काम कर रहा है।

एनडीए द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करने पर पवार ने कहा कि ऐसा समझा जा रहा है कि वह आरएसएस और भाजपा के निकट हैं, और उन्हें जानबूझकर महाराष्ट्र में हो रही या होने वाली अशांति को नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया है।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय शिरसाट पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पवार ने कहा कि अंग्रेजों ने मराठा साम्राज्य के खिलाफ बिवलकर नामक एक परिवार को ४,००० एकड़ से अधिक जमीन दी थी। विभिन्न कानूनों और निर्णयों के अनुसार, यह जमीन सरकार को हस्तांतरित कर दी गई थी, लेकिन बिवलकर परिवार ने इसे वापस पाने के लिए प्रयास जारी रखा। वर्तमान मंत्री संजय शिरसाट ने सिडको के अध्यक्ष बनते ही इस जमीन का लगभग १५ एकड़ हिस्सा बिवलकर परिवार को देने का निर्णय लिया।

इस जमीन का बाजार मूल्य लगभग ५,००० करोड़ रुपये है और सिडको इस पर गरीबों के लिए लगभग १०,००० घर बना सकता था, लेकिन मंत्री ने इसे बिवलकर परिवार को थोप दिया। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि ५,००० से अधिक स्थानीय भूमिपुत्र वर्षों से जमीन के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जबकि बिवलकर परिवार को अवैध रूप से जमीन दी जा रही है। इसलिए, सरकार से अनुरोध है कि इस जमीन सहित राज्य की सभी अवैध जमीनें वापस ली जाएं और मंत्री संजय शिरसाठ को इस्तीफा देना चाहिए।

Point of View

यह देखना महत्वपूर्ण है कि राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप से परे, चुनाव आयोग का कार्य निष्पक्षता से होना चाहिए। आयोग की भूमिका लोकतंत्र की नींव है, और इसे सभी राजनीतिक दलों के प्रति समान होना चाहिए।
NationPress
18/08/2025

Frequently Asked Questions

क्या चुनाव आयोग निष्पक्ष है?
चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए जा रहे हैं, खासकर जब से आरोप लगे हैं कि यह भाजपा के इशारों पर काम कर रहा है।
रोहित पवार ने क्या आरोप लगाए हैं?
रोहित पवार ने कहा है कि चुनाव आयोग विपक्ष के सवालों का जवाब देने में असमर्थ है और उसने भाजपा को जीताने में मदद की है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में क्या हुआ?
पवार ने आरोप लगाया कि आयोग ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर भाजपा को चुनाव जीतने में मदद की।
संजय शिरसाट पर आरोप क्या हैं?
पवार ने मंत्री संजय शिरसाट पर बिवलकर परिवार को अवैध रूप से जमीन देने का आरोप लगाया है।
क्या बिवलकर परिवार को जमीन मिलना सही है?
पवार का कहना है कि बिवलकर परिवार को अवैध रूप से जमीन देना स्थानीय भूमिपुत्रों के साथ विश्वासघात है।