क्या भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला है, निफ्टी 26,200 स्तर से ऊपर बना हुआ?
सारांश
Key Takeaways
- निफ्टी 26,200 के स्तर से ऊपर है।
- सेंसेक्स में मामूली बढ़त देखी जा रही है।
- सेक्टर में ऑटो, फार्मा और एफएमसीजी में खरीदारी हो रही है।
- रिटेल निवेशकों को लार्जकैप में निवेश करने की सलाह दी जा रही है।
- विदेशी निवेशक शुद्ध विक्रेता बने हुए हैं।
मुंबई, 28 नवंबर (राष्ट्र प्रेस) । भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को अंतिम कारोबारी दिन सपाट शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ऑटो, फार्मा और एफएमसीजी क्षेत्र में खरीदारी का रुझान देखा गया।
सुबह 9 बजकर 31 मिनट पर सेंसेक्स में 68.78 अंक या 0.08 प्रतिशत की मामूली बढ़त के बाद 85,789.16 स्तर पर कारोबार चल रहा था। वहीं, निफ्टी 12.85 अंक या 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,228.40 पर बना हुआ था।
निफ्टी बैंक 51.20 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,686.10 स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 102.25 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के बाद 61,010.90 पर था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 63.55 अंक या 0.36 प्रतिशत के नुकसान के बाद 17,813.25 पर था।
मार्केट एक्सपर्ट्स ने कहा है, "कल निफ्टी और सेंसेक्स के नए रिकॉर्ड से यह स्पष्ट होता है कि ये नए रिकॉर्ड कुछ ही अच्छे प्रदर्शन करने वाले लार्जकैप में हुई मामूली रैली के कारण बने हैं।" उन्होंने आगे कहा कि यदि रिटेल इन्वेस्टर को 2026 में होने वाली रैली का हिस्सा बनना है तो उन्हें ग्रोथ की संभावना वाले लार्जकैप और क्वालिटी मिडकैप में निवेश करना होगा।
इस बीच, सेंसेक्स पैक में एमएंडएम, टाइटन, टीएमपीवी, मारुति सुजुकी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, ट्रेंट और भारती एयरटेल शीर्ष लाभार्थी रहे। वहीं, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचसीएल टेक शीर्ष हानिकारक रहे।
एशियाई बाजारों में जकार्ता, सोल, जापान और हांगकांग में कारोबार लाल निशान में चल रहा था। केवल बैंकॉक और चीन हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।
अमेरिकी बाजार थैंक्सगिविंग डे के मौके पर गुरुवार को नेशनल हॉलिडे के कारण बंद रहा। इससे पहले, कारोबारी दिन बुधवार को बाजार हरे निशान में बंद हुए। डाउ जोंस 0.67 प्रतिशत या 314.67 अंक की तेजी के बाद 47,427.12 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.69 प्रतिशत या 46.73 अंक की बढ़त के बाद 6,812.61 स्तर पर और नैस्डेक 0.82 प्रतिशत या 189.10 अंक की तेजी के बाद 23,214.69 पर बंद हुआ।
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 27 नवंबर को फिर से शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने 1,255.20 करोड़ रुपए के भारतीय शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने इस कारोबारी दिन 3,940.87 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।