क्या कड़ाके की ठंड में सीएम योगी ने जनता दर्शन कर 250 लोगों की समस्याएं सुनी?

Click to start listening
क्या कड़ाके की ठंड में सीएम योगी ने जनता दर्शन कर 250 लोगों की समस्याएं सुनी?

सारांश

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में करीब 250 लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया और पीड़ितों की मदद का आश्वासन दिया। जानिए इस खास कार्यक्रम की महत्वपूर्ण बातें।

Key Takeaways

  • सीएम योगी ने एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई
  • जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान
  • पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश
  • आर्थिक सहायता की जरूरत वाले लोगों की मदद
  • बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया

गोरखपुर, 20 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एजेंटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ऐसे एजेंटों से पीड़ितों का पूरा पैसा भी वापस कराना होगा। उन्होंने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों को चिन्हित करने और उनके खिलाफ कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए।

सीएम योगी ने यह निर्देश शनिवार सुबह कड़ाके की ठंड में आयोजित जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनते हुए दिए। गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगभग 250 लोगों से मुलाकात की। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। हर समस्या का प्रभावी समाधान किया जाएगा।

जनता दर्शन में आई एक महिला ने परिवार के एक सदस्य को विदेश भेजने के नाम पर एजेंट द्वारा ठगी किए जाने का मामला मुख्यमंत्री को बताया। इस पर मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को एजेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित का पैसा दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला को भी समझाते हुए कहा, विदेश जाने के नाम पर एजेंटों के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। गलत तरीके से जाने पर लोगों को वहां जेल में रहना पड़ता है।

जनता दर्शन में आए पुलिस से जुड़े मामलों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि पीड़ितों की मदद में विलंब और लापरवाही कतई नहीं होनी चाहिए। जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी तय है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। हर पीड़ित की त्वरित मदद की जाए। उन्होंने जमीन कब्जाने की शिकायतों पर विधिसम्मत कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए।

जनता दर्शन में हर बार की तरह इस बार भी कुछ लोग इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। इस पर सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध करा दें। इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त मदद की जाएगी। जनता दर्शन में परिजनों के साथ आए बच्चों को प्यार-दुलार कर सीएम योगी ने उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रेरित करते हुए चॉकलेट दिया।

Point of View

बल्कि यह दर्शाता है कि प्रशासन को जनता के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए। यह कदम निश्चित रूप से विश्वास को बढ़ाएगा और नागरिकों की समस्याओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाता है।
NationPress
20/12/2025

Frequently Asked Questions

सीएम योगी ने किस विषय पर निर्देश दिए?
मुख्यमंत्री योगी ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनता दर्शन में कितने लोगों ने भाग लिया?
जनता दर्शन में करीब 250 लोग शामिल हुए।
क्या सीएम ने पीड़ितों को आश्वासन दिया?
जी हां, सीएम योगी ने सभी पीड़ितों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का प्रभावी समाधान किया जाएगा।
Nation Press